2024 की सबसे बड़ी ओपनर दूसरे दिन गिरी औंधे मुंह, बाकी 4 फिल्मों का हाल
Hindi

2024 की सबसे बड़ी ओपनर दूसरे दिन गिरी औंधे मुंह, बाकी 4 फिल्मों का हाल

12 जनवरी को एक साथ आई कई फिल्में
Hindi

12 जनवरी को एक साथ आई कई फिल्में

12 जनवरी को सिनेमाघरों में एक साथ फिल्में रिलीज हुई। कुछ का पहले दिन कलेक्शन अच्छा रहा तो कुछ खास नहीं। अब दूसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।

Image credits: instagram
5 फिल्मों का दूसरे दिन का कलेक्शन 40  करोड़
Hindi

5 फिल्मों का दूसरे दिन का कलेक्शन 40 करोड़

12 जनवरी को रिलीज हुए गुंटूर कारम, कैप्टन मिलर, मेरी क्रिसमस सहित 5 फिल्मों का दूसरे दिन का टोटल कलेक्शन करीब 40 करोड़ रहा।

Image credits: instagram
महेश बाबू की गुंटूर कारम की कमाई कम
Hindi

महेश बाबू की गुंटूर कारम की कमाई कम

महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम ने पहले दिन जबरदस्त कमाई की लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट आई। फिल्म ने महज 13 करोड़ का बिजनेस किया जबकि पहले दिन 42 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

कैटरीना कैफ की मेरी क्रिसमस

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की साथ वाली पहली फिल्म मेरी क्रिसमस की ओपनिंग खास नहीं रही, लेकिन दूसरे दिन आंकड़ा बढ़ा। फिल्म ने 3.50 करोड़ कमाए। मूवी ने पहले 2.55 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

घटी धनुष की कैप्टन मिलर की कमाई

साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर की कमाई के आंकड़ों में दूसरे दिन गिरावट देखी गई। फिल्म ने 6.75 करोड़ कमाए, जबकि फिल्म ने पहले दिन 8.65 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Image credits: instagram
Hindi

तेजा सज्जा की हनु मान का कलेक्शन

तेज सज्जा की फिल्म हनु मान ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन थोड़ी ज्यादा कमाई की। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो मूवी ने 12.26 करोड़ कमाए। मूवे नेपहले दिन 12.20 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

शिवा कार्तिकेयर की अलयान

साउथ एक्टर शिवा कार्तिकेयन की फिल्म अलयान की कमाई बढ़ोत्तरी देखी गई। फिल्म के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया। मूवी ने पहले दिन 3.20 करोड़ का बिजनेस किया था।

Image credits: instagram

खिलाड़ी से TV और साउथ स्टार्स तक पहुंचे आमिर की बेटी के रिसेप्शन में

लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं IRA, Aamir khan ने किया दामाद को कॉपी

2024 का सबसे बड़ा धमाका: एक दिन में रिलीज हुईं 5 फ़िल्में, कमाए इतने CR

Rakhi Sawant ने लीक किए प्रायवेट वीडियो ! जमानत याचिका खारिज