Hindi

रामायण मेकर को मिला प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण, PM Modi को कहा थैंक्स

Hindi

राम मंदिर बनने से बेहद खुश हैं मोती सागर

मशहूर टीवी सीरियल रामायण के प्रोड्यूसर रामानंद सागर के बेटे मोती सागर ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिलने पर आभार जताया है।

Image credits: social media
Hindi

रामायण मेकर ने जताई खुशी

रामायण सीरियल के मेकर रामानंद सागर के बेटे  मोती सागर कहा कि इस कार्यक्रम में भाग लेना और आशीर्वाद लेना जीवन भर के लिए एक यादगार स्मृति रहेगी ।

Image credits: instagram
Hindi

राम मंदिर के लिए पीएम मोदी को दिया क्रेडिट

मोती सागर ने मंदिर के निर्माण का क्रेडिट पीएम मोदी के प्रयासों को देते हुए समारोह के लिए किए गए इंतज़ामों की तारीफ की है।

Image credits: asianet news
Hindi

मोती सागर ने बताई बड़ी उपलब्धि

मोती सागर ने कहा कि अगर उनके पिता आज जीवित होते तो बेहद खुश हैं। पीएम मोदी की कोशिशों से इतना बड़ा आयोजन हो रहा है, ये लाइफ को बदलने वाली अचीवमेंट है ।

Image credits: social media
Hindi

राम सबके हैं : मोती सागर

मोती सागर ने अपने होम प्रोडक्शन में बने रामायण के बारे में कहा, "पूरा सीरियल देखने के बाद किसी को भी एहसास होगा कि राम सबके हैं।"

Image credits: social media
Hindi

सभी धर्मों के लोगों पर रामायण ने डाला असर

मोती सागर ने कहा कि  "हमें कई धर्मों के लोगों से मैसेज मिले हैं, कि उन्होंने रामायण देखने के बाद अपने भाइयों से झगड़ा खत्म करके समझौता कर लिया है।

Image credits: twitter
Hindi

90 के दशक में दिखा रामायण को लेकर जुनून

रामानंद सागर की रामायण का पहला एपिसोड 25 जनवरी 1987 को प्रसारित हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

राणायण की पॉप्युलैरिटी में हुआ ज़बरदस्त इजाफा

रामायण सीरियल के शुरुआत में 52 45 मिनट के एपिसोड शामिल करने की योजना बनाई गई थी। लोगों के इमोशन जोड़ने की वजह से इसे तीन बार बढ़ाना पड़ा।

Image credits: twitter
Hindi

रामायण मेकर को मिला पद्मश्री

रामानंद सागर की रामायण के कुल 78 एपिसोड प्रसारित किए गए थे। 2000 में भारत सरकार ने रामानंद सागर को पद्मश्री से सम्मानित किया था।

Image Credits: social media