मशहूर टीवी सीरियल रामायण के प्रोड्यूसर रामानंद सागर के बेटे मोती सागर ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिलने पर आभार जताया है।
रामायण सीरियल के मेकर रामानंद सागर के बेटे मोती सागर कहा कि इस कार्यक्रम में भाग लेना और आशीर्वाद लेना जीवन भर के लिए एक यादगार स्मृति रहेगी ।
मोती सागर ने मंदिर के निर्माण का क्रेडिट पीएम मोदी के प्रयासों को देते हुए समारोह के लिए किए गए इंतज़ामों की तारीफ की है।
मोती सागर ने कहा कि अगर उनके पिता आज जीवित होते तो बेहद खुश हैं। पीएम मोदी की कोशिशों से इतना बड़ा आयोजन हो रहा है, ये लाइफ को बदलने वाली अचीवमेंट है ।
मोती सागर ने अपने होम प्रोडक्शन में बने रामायण के बारे में कहा, "पूरा सीरियल देखने के बाद किसी को भी एहसास होगा कि राम सबके हैं।"
मोती सागर ने कहा कि "हमें कई धर्मों के लोगों से मैसेज मिले हैं, कि उन्होंने रामायण देखने के बाद अपने भाइयों से झगड़ा खत्म करके समझौता कर लिया है।
रामानंद सागर की रामायण का पहला एपिसोड 25 जनवरी 1987 को प्रसारित हुआ था।
रामायण सीरियल के शुरुआत में 52 45 मिनट के एपिसोड शामिल करने की योजना बनाई गई थी। लोगों के इमोशन जोड़ने की वजह से इसे तीन बार बढ़ाना पड़ा।
रामानंद सागर की रामायण के कुल 78 एपिसोड प्रसारित किए गए थे। 2000 में भारत सरकार ने रामानंद सागर को पद्मश्री से सम्मानित किया था।