Hindi

ऊपर कुछ पहना नहीं...? मलाइका अरोड़ा को इस हाल में देख चौंक गए लोग!

Hindi

मुंबई में स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा सोमवार को मुंबई में स्पॉट हुईं। इस मौके से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

मलाइका अरोड़ा बिना मेकअप नज़र आईं

मलाइका अरोड़ा ने इस दौरान मेकअप नहीं किया हुआ था। फिर भी वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

मलाइका अरोड़ा की ड्रेस ने खींचा ध्यान

इस दौरान 51 साल की मलाइका अरोड़ा की ड्रेस ने लोगों का ध्यान खींचा। उन्होंने गोल्डन कलर का पैंट पहना हुआ था और स्किन पिंक कलर का टॉप पहना था।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

मलाइका अरोड़ा को देख धोखा खा गए लोग

मलाइका का स्किन कलर टॉप देख लोग धोखा खा गए। वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "मैं यह देख हैरान रह गया कि उसने ऊपर कुछ पहना है या नहीं।"

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

मलाइका की ड्रेस समझने में लोगों को 5 मिनट लगे

एक यूजर का कमेंट है, "5 मिनट लगे समझने में कि क्या पहना है? पहना भी है या नहीं?" एक ने लिखा, "मुझे लगा कि उसने कुछ नहीं पहना। बस बालों से ढका हुआ है।"

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

हाल ही में 51 साल की हुई हैं मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा ने बीती 23 अक्टूबर को ही अपना 51वां जन्मदिन मनाया है। उनकी खास दोस्त करीना कपूर ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें मलाइका उन्हें हग करती दिख रही थीं।

Image credits: Varinder Chawla

शादी के बाद पहली दिवाली मनाएंगी 11 एक्ट्रेस, एक तो अभी-अभी दुल्हन बनी

Diwali छोड़ Halloween की तैयारी में जुटी Sofia Ansari, दिए ऐसे पोज

8 STARS के घर सूनी रहेगी इस बार दिवाली, 2024 में दुनिया को कहा अलविदा

2024 में 7 STAR के बच्चों की पहली दिवाली, 1 घर 7 दिन पहले आई 'लक्ष्मी'