एक-दो नहीं, Cannes Film Festival में दिखाई जाएंगी ये 8 इंडियन फ़िल्में
Entertainment news May 13 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
ऑल वी इमेजिन एस लाइट
कान्स फिल्म फेस्टिवल के सबसे बड़े अवॉर्ड Palme d'Or के कम्पटीशन के लिए चुनी गई यह पहली भारतीय फिल्म है, जिसका प्रीमियर कान्स में 23 मई को होगा। पायल कपाड़िया इसकी डायरेक्टर हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
संतोष
ब्रिटिश इंडियन फिल्ममेकर संध्या सूरी ने यह फिल्म बनाई है। शहाना गोस्वामी स्टारर यह फिल्म फेस्टिवल दे कान्स 2024 के Un Certain Regard सेक्शन के लिए चुनी गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
Sunflowers Were The First Ones To Know
यह फिल्म पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के स्टूडेंट्स ने बनाई है। यह फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल के प्रतिष्ठित ला सिनेफ कॉम्पिटिटिव सेक्शन के लिए चुनी गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
मंथन
1976 की इस फिल्म का निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया है और इसमें स्मिता पाटिल, नसीरुद्दीन शाह, गिरीश कर्नाड और अमरीश पुरी जैसे एक्टर्स ने अहम् भूमका निभाई है।
Image credits: Social Media
Hindi
Sister Midnight
करण कंधारी निर्देशित इस फिल्म का प्रीमियर डायरेक्टर्स फोर्टनाइट कान्स में होगा। । कान्स साइडबार में चुनी गई यह इकलौती भारतीय फिल्म है, जिसमें राधिका आप्टे की मुख्य भूमिका है।
Image credits: Social Media
Hindi
Shameless
कॉन्स्टेंटिन बोजानोव की इस रोमांटिक बुल्गारियन फिल्म की शूटिंग भारत में हुई है और इसमें कई भारतीय कलाकार हैं।यह फिल्म कान्स के Un Certain Regard सेक्शन के लिए चुनी गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
In The Retreat
यह फिल्म लद्दाख के मूल निवासी मौसम अली ने बनाई है। वे पहले भारतीय फिल्ममेकर बने हैं, जिनकी फिल्म एसोसिएशन फॉर डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ इंडिपेंडेंट सिनेमा (ACID) सेक्शन के लिए चुनी गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
Bunnyhood
मानसी माहेश्वरी की यह फिल्म कान्स के ला सिनेफ श्रेणी कैटेगरी में चुनी गई है। मानसी ने यह फिल्म लंदन के नेशनल फिल्म एंड टेलीविज़न स्कूल (NFTS) में ग्रैजुएट प्रोजेक्ट के रूप में बनाई।