कान्स फिल्म फेस्टिवल के सबसे बड़े अवॉर्ड Palme d'Or के कम्पटीशन के लिए चुनी गई यह पहली भारतीय फिल्म है, जिसका प्रीमियर कान्स में 23 मई को होगा। पायल कपाड़िया इसकी डायरेक्टर हैं।
ब्रिटिश इंडियन फिल्ममेकर संध्या सूरी ने यह फिल्म बनाई है। शहाना गोस्वामी स्टारर यह फिल्म फेस्टिवल दे कान्स 2024 के Un Certain Regard सेक्शन के लिए चुनी गई है।
यह फिल्म पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के स्टूडेंट्स ने बनाई है। यह फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल के प्रतिष्ठित ला सिनेफ कॉम्पिटिटिव सेक्शन के लिए चुनी गई है।
1976 की इस फिल्म का निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया है और इसमें स्मिता पाटिल, नसीरुद्दीन शाह, गिरीश कर्नाड और अमरीश पुरी जैसे एक्टर्स ने अहम् भूमका निभाई है।
करण कंधारी निर्देशित इस फिल्म का प्रीमियर डायरेक्टर्स फोर्टनाइट कान्स में होगा। । कान्स साइडबार में चुनी गई यह इकलौती भारतीय फिल्म है, जिसमें राधिका आप्टे की मुख्य भूमिका है।
कॉन्स्टेंटिन बोजानोव की इस रोमांटिक बुल्गारियन फिल्म की शूटिंग भारत में हुई है और इसमें कई भारतीय कलाकार हैं।यह फिल्म कान्स के Un Certain Regard सेक्शन के लिए चुनी गई है।
यह फिल्म लद्दाख के मूल निवासी मौसम अली ने बनाई है। वे पहले भारतीय फिल्ममेकर बने हैं, जिनकी फिल्म एसोसिएशन फॉर डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ इंडिपेंडेंट सिनेमा (ACID) सेक्शन के लिए चुनी गई है।
मानसी माहेश्वरी की यह फिल्म कान्स के ला सिनेफ श्रेणी कैटेगरी में चुनी गई है। मानसी ने यह फिल्म लंदन के नेशनल फिल्म एंड टेलीविज़न स्कूल (NFTS) में ग्रैजुएट प्रोजेक्ट के रूप में बनाई।