पाकिस्तान में इन दिनों सीरियल 'कर्ज-ए-जान' खूब पॉपुलर हो रहा है, जिसमें उसमा खान और युमना जैदी का लीड रोल है। इस शो में एक हिंदू स्टार भी सुर्खियां बटोर रहा है।
'क़र्ज़-ए-जान' में एक किरदार है वख्तियार। यह किरदार जिस एक्टर ने निभाया है, वे हिंदू हैं और उनका नाम है दीपक परवानी।
सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक़, दीपक परवानी पाकिस्तान के सबसे अमीर हिंदुओं में शामिल हैं। वे सिर्फ एक्टर ही नहीं, फैशन डिजाइनर भी हैं।
दीपक परवानी का जन्म 1974 में सिंधी हिंदू फैमिली में हुआ था। महज 20 साल की उम्र में वे फैशन इंडस्ट्री में आ गए। 1994 में उन्होंने अपनी मेंस वियर लाइन लॉन्च की।
दीपक परवानी ने 1996 में कॉउचर हाउस लॉन्च किया, जिसका नाम दीपक परवानी (DP) है। यह कॉउचर हाउस ब्राइडल और फॉर्मल वियर बनाता है।
दीपक परवानी के पास दुनिया का सबसे बड़ा कुर्ता (101 लंबा, 800 किलो भारी) डिजाइन करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जो 50 टेलर ने 30 दिन में तैयार किया था।
इसी रिपोर्ट के मुताबिक़, दीपक परवानी के पास लगभग 71 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वे टीवी पर 'मेरे आस पास', 'वैरी फ़िल्मी और 'खूबसूरत' जैसे शोज में दिख चुके हैं।