पाकिस्तान का सबसे अमीर हिंदू स्टार, जानिए कितनी है इनकी नेट वर्थ?
Entertainment news Apr 06 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
पाकिस्तानी सीरियल में छाया हिंदू स्टार
पाकिस्तान में इन दिनों सीरियल 'कर्ज-ए-जान' खूब पॉपुलर हो रहा है, जिसमें उसमा खान और युमना जैदी का लीड रोल है। इस शो में एक हिंदू स्टार भी सुर्खियां बटोर रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
आखिर कौन है 'क़र्ज़-ए-जान' में दिख रहा पाकिस्तान का यह हिंदू एक्टर?
'क़र्ज़-ए-जान' में एक किरदार है वख्तियार। यह किरदार जिस एक्टर ने निभाया है, वे हिंदू हैं और उनका नाम है दीपक परवानी।
Image credits: Instagram
Hindi
पाकिस्तानी के सबसे अमीर हिन्दुओं में शामिल हैं दीपक परवानी
सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक़, दीपक परवानी पाकिस्तान के सबसे अमीर हिंदुओं में शामिल हैं। वे सिर्फ एक्टर ही नहीं, फैशन डिजाइनर भी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
20 की उम्र में फैशन इंडस्ट्री में आए दीपक परवानी
दीपक परवानी का जन्म 1974 में सिंधी हिंदू फैमिली में हुआ था। महज 20 साल की उम्र में वे फैशन इंडस्ट्री में आ गए। 1994 में उन्होंने अपनी मेंस वियर लाइन लॉन्च की।
Image credits: Instagram
Hindi
दीपक परवानी अपने नाम से चलाते हैं कॉउचर हाउस
दीपक परवानी ने 1996 में कॉउचर हाउस लॉन्च किया, जिसका नाम दीपक परवानी (DP) है। यह कॉउचर हाउस ब्राइडल और फॉर्मल वियर बनाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
दीपक परवानी के पास सबसे बड़ा कुर्ता डिजाइन करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
दीपक परवानी के पास दुनिया का सबसे बड़ा कुर्ता (101 लंबा, 800 किलो भारी) डिजाइन करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जो 50 टेलर ने 30 दिन में तैयार किया था।
Image credits: Instagram
Hindi
दीपक परवानी की नेट वर्थ
इसी रिपोर्ट के मुताबिक़, दीपक परवानी के पास लगभग 71 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वे टीवी पर 'मेरे आस पास', 'वैरी फ़िल्मी और 'खूबसूरत' जैसे शोज में दिख चुके हैं।