पर्दे पर जवान बच्चों की मां बनीं 6 एक्ट्रेस, असल लाइफ में नहीं की शादी
Entertainment news May 08 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
तब्बू
52 साल की तब्बू 'दृश्यम' और 'दे दे प्यार दे' जैसी फिल्मों में जवान बच्चों की मां का रोल कर चुकी हैं। लेकिन असल लाइफ में उन्होंने शादी नहीं की।
Image credits: Social Media
Hindi
अमीशा पटेल
48 साल की अमीषा पटेल अब भी अनमैरिड हैं। जबकि फिल्म 'ग़दर 2' में वे 29 साल के उत्कर्ष शर्मा की मां की भूमिका में दिख चुकी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
आशा पारेख
आशा पारेख ने फिल्म 'रईसजादा' में गोविंदा और 'हथियार' में संजय दत्त जैसे कलाकारों की मां का रोल किया है। यह बात अलग है कि वे 81 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
दिव्या दत्ता
पंजाबी फिल्म 'मां' में 65 साल की मां का रोल कर चुकीं दिव्या दत्ता ने 46 साल की होने के बावजूद अब तक शादी नहीं की है।
Image credits: Social Media
Hindi
रेखा
रेखा ने 1990 में मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, जिन्होंने कुछ महीने बाद ही ख़ुदकुशी कर ली। फिर रेखा दोबारा शादी के बंधन में नहीं बंधी। वे कोई मिल गया में ऋतिक रोशन की मां बन चुकी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
साक्षी तंवर
51 साल की साक्षी तंवर अब भी अनमैरिड हैं। जबकि वे आमिर खान स्टारर 'दंगल' में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा की मां का रोल कर चुकी हैं।