Hindi

पर्दे पर जवान बच्चों की मां बनीं 6 एक्ट्रेस, असल लाइफ में नहीं की शादी

Hindi

तब्बू

52 साल की तब्बू 'दृश्यम' और 'दे दे प्यार दे' जैसी फिल्मों में जवान बच्चों की मां का रोल कर चुकी हैं। लेकिन असल लाइफ में उन्होंने शादी नहीं की।

Image credits: Social Media
Hindi

अमीशा पटेल

48 साल की अमीषा पटेल अब भी अनमैरिड हैं। जबकि फिल्म 'ग़दर 2' में वे 29 साल के उत्कर्ष शर्मा की मां की भूमिका में दिख चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आशा पारेख

आशा पारेख ने फिल्म 'रईसजादा' में गोविंदा और 'हथियार' में संजय दत्त जैसे कलाकारों की मां का रोल किया है। यह बात अलग है कि वे 81 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

दिव्या दत्ता

पंजाबी फिल्म 'मां' में 65 साल की मां का रोल कर चुकीं दिव्या दत्ता ने 46 साल की होने के बावजूद अब तक शादी नहीं की है।

Image credits: Social Media
Hindi

रेखा

रेखा ने 1990 में मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, जिन्होंने कुछ महीने बाद ही ख़ुदकुशी कर ली। फिर रेखा दोबारा शादी के बंधन में नहीं बंधी। वे कोई मिल गया में ऋतिक रोशन की मां बन चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

साक्षी तंवर

51 साल की साक्षी तंवर अब भी अनमैरिड हैं। जबकि वे आमिर खान स्टारर 'दंगल' में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा की मां का रोल कर चुकी हैं।

Image credits: Social Media

तहलका मचाने आ रहीं 2024 की 7 सबसे महंगी फ़िल्में, नोट कर लें रिलीज डेट

देश के 10 सबसे महंगे विलेन, नं.1 की फीस के आगे बॉलीवुड स्टार्स भी फेल

2 साल से पर्दे से गायब, अब 800 CR की 3 फिल्मों से लाएगा कमाई का तूफ़ान

राव, कौशल नहीं, ये है देश का बेस्ट एक्टर, Pushpa स्टार ने बताया नाम