नताशा स्टेनकोविक ने हार्दिक पंड्या को क्यों छोड़ा? इस बात से थीं परेशान
Entertainment news Aug 25 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
नताशा स्टेनविक-हार्दिक पंड्या का रिश्ता क्यों टूटा?
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या के सेपरेशन के ऐलान को एक महीने का वक्त बीत गया है। अब इसके पीछे की वजह सामने आई है।
Image credits: Social Media
Hindi
आखिर क्यों नताशा स्टेनकोविक हार्दिक पंड्या से अलग हुईं?
एक रिपोर्ट में नताशा और हार्दिक के करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि दोनों के अलग होने की वजह उनकी पर्सनैलिटीज का अलग-अलग होना है।
Image credits: Social Media
Hindi
नताशा स्टेनकोविक को हार्दिक पंड्या की कौन-सी बात खटकी
स्पॉटबॉय की खबर में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "हार्दिक नताशा के सामने बहुत दिखावा करते थे और खुद में मस्त रहते थे। उनके इस व्यवहार से निपटना नताशा के लिए मुश्किल हो रहा था।"
Image credits: Social Media
Hindi
नताशा ने हार्दिक संग सामंजस्य बैठाने की कोशिश की
रिपोर्ट में आगे यह भी लिखा है कि नताशा स्टेनकोविक ने हार्दिक पंड्या के स्वभाव के साथ सामंजस्य बैठाने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब वे हार गईं तो उन्हें अलग होना ही बेहतर विकल्प लगा।
Image credits: Social Media
Hindi
2020 में हुई थी नताशा-हार्दिक की शादी
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या ने 1 जनवरी 2020 को सगाई की और कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान 31 मई 2020 को उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली थी।
Image credits: Social Media
Hindi
शादी के दो महीने बाद ही मां बन गई थीं नताशा
नताशा शादी के महीने बाद ही मां बन गई थीं। 30 जुलाई 2020 को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ। इसके ढाई साल बाद 14 फ़रवरी 2023 को उदयपुर में उन्होंने हार्दिक संग फेरे लिए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
कई फिल्मों में आइटम नंबर कर चुकीं नताशा
नताशा 'सत्याग्रह', 'फुकरे रिटर्न्स', 'डैडी', 'फ्राइडे' और 'झूठा कहीं का' जैसी फिल्मों में आइटम नंबर कर चुकी हैं। वे 'ढिश्क्याऊं' जैसी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस भी दिखाई दी हैं।