Hindi

किस हरकत की वजह से इस नेशनल अवॉर्डी हीरोइन को बोला जा रहा उर्फी जावेद

Hindi

ओडिया एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा हुई ट्रोल

ओडिया एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा को उनकी हालिया तस्वीरों के लिए ट्रोल किया जा रहा है और उनकी तुलना उर्फी जावेद से की जा रही है।

Image credits: prakruti mishra instagram
Hindi

इस वजह से फंसी प्रकृति मिश्रा

नेशनल अवॉर्ड विनिंग प्रकृति मिश्रा को रिविलिंग टॉप की वजह से नेटिजन्स उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं। कुछ ने उन्हें ओडिशा की उर्फी जावेद तक कहा है।

Image credits: prakruti mishra instagram
Hindi

ओडिया इंडस्ट्री में पॉपुलर हैं प्रकृति मिश्रा

ओडिया फिल्म में प्रकृति मिश्रा एक जाना माना नाम है। महज 28 साल की प्रकृति ने कम समय ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है।

Image credits: prakruti mishra instagram
Hindi

बेहद ग्लैमरस है प्रकृति मिश्रा

ओडिया एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी बेहद ग्लैमरस है। उनकी बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर देखी जा सकती हैं।

Image credits: prakruti mishra instagram
Hindi

बोल्ड फोटोज से भरा पड़ा है प्रकृति मिश्रा इंस्टाग्राम

ओडिया एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा के इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो यह बोल्ड फोटोज से भरा पड़ा है। प्रकृति ने कुछ शूट की फोटोज भी शेयर कर रखी है।

Image credits: prakruti mishra instagram
Hindi

5 साल की उम्र में प्रकृति मिश्रा ने किया था डेब्यू

आपको बता दें कि प्रकृति मिश्रा ने 5 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने कुछ फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया है।

Image credits: prakruti mishra instagram
Hindi

टीवी से की प्रकृति मिश्रा ने शुरुआत

प्रकृति मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियलों से की। उन्हें सीरियल तुलसी के लिए ओडिशा राज्य फिल्कम पुरस्कार जीता।

Image credits: prakruti mishra instagram
Hindi

2018 में मिला प्रकृति मिश्रा को नेशनल अवॉर्ड

प्रकृति मिश्रा को 2018 में ओडिया फिल्म हैलो अर्सी में उनके प्रदर्शन के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। प्रकृति कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी है।

Image credits: prakruti mishra instagram

पहले की ऐश्वर्या राय की नकल फिर मारी आंख, उर्वशी रौतेला के Cannes Look

बॉलीवुड की इस हसीना के कपड़े देख बेकाबू हुए फैन्स, Cannes से 10 PHOTOS

Cannes Day 1: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक की हसीनाओं ने दिखाया जलवा, 10 PICS

Shweta Tiwari के हॉट फोटोशूट पर बेटी पलक तिवारी ने किया ऐसा कॉमेन्ट