Entertainment news

Parineeti Raghav की शादी में मेहमानों का खास अंदाज़ में हुआ स्वागत

Image credits: Instagram

रागनीति की शादी में लगे वेलकम टू उदयपुर के साइन बोर्ड

उदयपुर एयरपोर्ट पर राघव और परिणीति के बड़े- बड़े पोस्टरों से सजाया गया है। यहां कपल मेहमानों का वेलकम करते दिख रहा है ।

Image credits: social media

मेहमानों का ढोल- नगाड़ों से हुआ स्वागत

एयरपोर्ट के बाहर ढोल की थाप और जोरदार भांगड़ा के जरिए मेहमानों को यहीं से थिरकते हुए आगे बढ़ने का मैसेज दिया जा रहा है।

Image credits: social media

मेहमानों की बैठने का खास इतज़ाम

उदयपुर पहुंचने वाले मेहमानों का स्वागत ज़ोरदार तरीके से किया जा रहे है। सभी को गुलाब के फूल दिए जा रहे हैं।

Image credits: Instagram

नाव से पहुंचेंगे वेडिंग डेस्टीनेशन

गर्मजोशी से स्वागत के बाद मेहमानों को होटल तक ले जाने के लिए स्पीड बोट, नाव का इंतज़ाम किया गया है।

Image credits: Instagram

परिणीति - राघव को लगेगी हल्दी

द लीला पैलेस होटल में राघव और परिणीति के वैवाहिक कार्यक्रम के मद्देनज़र 23 सितंबर को हल्दी समारोह हो रहा है

Image credits: Instagram

विधि विधान से हो रही शादी

राघव और परिणीति की शादी पंजाबी रीति रिवाज से हो रही है।  होटल के बाहर मंत्रों, ढोल की थाप सुनाई दे रही है। मेहमानों के लिए वेलकम लंच भी दिया गया है ।

Image credits: Instagram

खाने में लगेगा पंजाबी तड़का

परिणीति चोपड़ा की शादी में परोसे जाने वाले खाने का मेन्यू उनके भाइयों ने तैयार किया है। इसमें पंजाबी तड़का और राजस्थानी व्यंजनों की मिठास शामिल होगी। 

Image credits: Instagram