Entertainment news

करोड़पति हैं RAMAYAN के राम, जानें अरुण गोविल से जुड़े 9 UNKNOWN FACT

Image credits: instagaram

66 साल के हुए रामायण के राम

रामानंद सागर की रामायण में राम का रोल प्ले करने वाले अरुण गोविल 66 साल के हो गए हैं। अरुण का जन्म मेरठ में 1958 में हुआ था।

Image credits: instagaram

1. 18 की उम्र में मुंबई आए अरुण गोविल

बैचलर डिग्री लेने के बाद अरुण गोविल अपने भाई के पास मुंबई बिजनेस करने आ गए। हालांकि, कारोबार में उनका मन नहीं लगा।

Image credits: instagaram

2. बिजनेस छोड़ एक्टिंग करने लगे अरुण गोविल

बिजनेस में मन नहीं लगा तो अरुण गोविल ने एक्टिंग में करियर बनाने की सोची। उन्होंने 1977 में फिल्म पहेली से डेब्यू किया।

Image credits: instagaram

3. फिल्मों के साथ टीवी पर किया काम

अरुण गोविल ने फिल्मों में काम करने के साथ-साथ उन्होंने टीवी सीरियलों में भी काम किया। 1985 में उन्होंने पहली बार सीरियल विक्रम और बेताल किया, जो काफी पॉपुलर हुआ।

Image credits: instagaram

4. रामायण से मिली अरुण गोविल को पहचान

अरुण गोविल को रामानंद सागर के सीरियल रामायण में राम का रोल ऑफर हुआ और इसने उनके करियर को नई ऊंचाईयां दी। उन्हें घर-घर में पहचान मिली।

Image credits: instagaram

5. रामायण के सेट आशीर्वाद लेने आते थे लोग

अरुण गोविल ने एक इंटरव्यू में बताया था कई बार लोग शूटिंग सेट पर उनसे आशीर्वाद लेने आ जाते थे। लोग उनका सीरियल देखते वक्त टीवी पर फूल तक चढ़ाते थे।

Image credits: instagaram

6. राम के रोल से अरुण गोविल को नुकसान

राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल को इस किरादर से नुकसान भी उठाना पड़ा। इस रोल की वजह से उनका करियर खत्म हो गया।

Image credits: instagram

7. अरुण गोविल की प्रोडक्शन कंपनी

फिल्मों के ऑफर कम हुए तो अरुण गोविल ने रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी के साथ मिलकर प्रोडक्शन कंपनी शुरू की और दूरदर्शन के लिए प्रोग्राम बनाए।

Image credits: instagaram

8. इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक के 'राम'

राम यानी अरुण गोविल आलीशान जिंदगी बसर करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह करीब 38 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं।

Image credits: instagaram

9. OMG 2 में नजर आए थे अरुण गोविल

2023 में आई अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 में अरुण गोविल ने प्रिंसिपल का रोल प्ले किया था। फिल्म ने ठीकठाक कलेक्शन किया था।

Image credits: instagaram