Hindi

Renuka Swamy Murder Case Latest Update: पूछताछ में रो पड़ी दर्शन की GF!

Renuka Swamy Murder Case Latest Update: पूछताछ में रो पड़ी दर्शन की GF!

Hindi

रेणुका स्वामी मर्डर केस में पवित्रा गौड़ा ने खोली जुबान

कर्नाटक के रेणुका स्वामी मर्डर केस में कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा ने जुबान खोल दी है। उन्होंने स्वामी को मारने की बात कबूल कर ली है।

Image credits: Instagram
Hindi

पुलिस पूछताछ में रो पड़ीं दर्शन की गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पुलिस की पूछताछ के दौरान पवित्रा गौड़ा रो पड़ीं और उन्होंने यह स्वीकार किया कि उन्होंने सबसे पहले रेणुका स्वामी को मारा था।

Image credits: Instagram
Hindi

पवित्रा गौड़ा ने अपने बयान में आखिर क्या कहा?

TOI के मुताबिक़, एक पुलिस ऑफिसर ने उन्हें बताया,"आरोपियों के कबूलनामे के मुताबिक़ पवित्रा ने हगी रेणुका स्वामी पर अपनी चप्पल से पहला हमला किया था।"

Image credits: Instagram
Hindi

अन्य लोगों ने रेणुका स्वामी को पार्किंग यार्ड में मारा

पुलिस ने अपने बयान में आगे कहा, "पवित्रा के बाद अन्य लोगों ने पट्टनगेरे, राजराजेश्वरी नगर के सीज्ड वाहन पार्किंग यार्ड में बेरहमी से पीटा, जहां 8 जून को उसे बंधक बनाकर रखा गया था।"

Image credits: Social Media
Hindi

रेणुका स्वामी को टॉर्चर करने वालों में कौन-कौन थे?

रेणुका स्वामी को टॉर्चर करने वालों में दर्शन और पवित्र के अलावा पवन,विनय, प्रदोष, नंदीश, लक्ष्मण, नागराजू, कार्तिक, निखिल, केशवमूर्ति, राघवेंद्र, अनु कुमार, जगदीश और रवि शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पुलिस ने रेणुका स्वामी हत्या कांड के सबूत जुटाए

पुलिस के मुताबिक़, स्वामी की किडनैपिंग के लिए टैक्सी ड्राइवर रवि की कार यूज हुई थी, जो जब्त कर ली गई है। विनय, दीपक, अरुण और राघवेंद्र के घर से भी सबूत जब्त किए गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

वारदात वाले दिन पवित्रा गौड़ा द्वारा पहने गए कपड़े जब्त

पुलिस ने पवित्रा गौड़ा के तीन मंजिला घर से घटना वाले दिन उनके द्वारा पहने गए कपड़े बरामद कर लिए हैं। अन्य संदिग्धों के घर भी पुलिस का तलाशी अभियान चला और सबूत जुटाए गए।

Image credits: Instagram
Hindi

रेणुका स्वामी ने पवित्रा गौड़ा को किया था अश्लील मैसेज

बताया जाता है कि रेणुका स्वामी ने पवित्रा गौड़ा को अश्लील मैसेज किया था। इसी बात से उनके बॉयफ्रेंड दर्शन भड़क गए और उन्होंने अपने साथियों द्वारा उसकी हत्या करा दी।

Image credits: Social Media

Amala Paul, Jagat Desai के घर गूंजी किलकारी, रखा बेहद यूनिक नाम

टॉप के बाहर दिखी समीज ? ये कैसे कपड़े पहनकर बाहर निकलीं Navya Naveli

Chirag Paswan पर डाल रही डोरे! जानिए कौन है यह 25 साल की हीरोइन!

Aishwarya Arjun का रिसेप्शन, दिग्गजों ने लगाए पार्टी में चार चांद, PIX