सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाद रविवार (14 अप्रैल) को दो अज्ञात शूटर्स ने गोलियां चलाईं। इसके बाद से ना केवल खान परिवार, बल्कि सलमान के फैन्स भी सहमे हुए हैं।
सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चलवाने की जिम्मेदारी गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने ली है, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। उसने सोशल मीडिया के जरिए ये जिम्मेदारी ली।
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चलवाने की साजिश मुंबई से लगभग 13648 किलोमीटर दूर अमेरिका में रची गई। इस साजिश का मास्टरमाइंड अनमोल बिश्नोई है।
बताया जा रहा है कि अनमोल बिश्नोई ने अमेरिका बेस्ड गैंगस्टर रोहित गोदारा को शूटर्स चुनने का जिम्मा सौंपा। क्योंकि भारत के कई राज्यों में गोदारा के प्रोफेशनल शूटर्स फैले हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक़, अनमोल ने जिस फेसबुक पेज से घटना की जिम्मेदारी ली, उसका IP एड्रेस कनाडा का निकला है। पुलिस यह पता कर रही है कि अनमोल ने इसके लिए VPN का इस्तेमाल तो नहीं किया।
रोहित गोदारा कई हाईप्रोफाइल मर्डर्स में शामिल रहा है। इनमें राजस्थान का गैंगस्टर राजू ठेठ मर्डर केस और करणी सेना के चीफ रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर केस शामिल हैं।
गुरुग्राम निवासी विशाल उर्फ़ कालू और एक अन्य संदिग्ध को सलमान के घर गोलियां चलाने चुना गया। विशाल ने मार्च में गुरुग्राम बेस्ड बिजनेसमैन सचिन मुंजाल की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
संदिग्धों ने खान के घर पहुंचने के लिए रायगढ़ जिले से सेकंड हैंड बाइक खरीदी थी। पुलिस बाइक बेचने वाले की जानकारी जुटा रही है।
आमतौर पर सलमान के घर के बाहर तैनात रहने वाला पुलिस वाहन रविवार सुबह मौजूद नहीं था। महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब की पुलिस संदिग्धों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।