Hindi

कौन है यह पाकिस्तानी एक्ट्रेस, जो करना चाहती है सलमान खान संग रोमांस?

Hindi

बॉलीवुड की दीवानी पाकिस्तानी एक्ट्रेस

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सारा खान बॉलीवुड की दीवानी है। उन्होंने खुद एक बातचीत में यह दावा किया है। उनके मुताबिक़, वे बॉलीवुड फिल्मों में काम करना चाहती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉलीवुड में काम करना पसंद करेंगी सारा खान

सारा खान ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, "किसी भी एक्टर के लिए दूसरी जगह काम करना बड़ी बात है। यदि मुझे बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला तो बहुत अच्छा होगा।"

Image credits: Instagram
Hindi

बॉलीवुड में किसे पसंद करती हैं सारा खान?

जब सारा खान से पूछा गया कि बॉलीवुड में सबसे ज्यादा वे किसे पसंद करती हैं तो उन्होंने जवाब में कहा, "मुझे दीपिका पादुकोण बेहद पसंद हैं।"

Image credits: Instagram
Hindi

सलमान खान के साथ कम करना चाहती हैं सारा खान

सारा खान ने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा, "जब मैंने अपना करियर शुरू किया, तभी मैंने सोच लिया था कि मैं सलमान खान के साथ काम करूंगी।"

Image credits: Instagram
Hindi

इस पाकिस्तानी शो में नज़र आ रहीं सारा खान

सारा खान इन दिनों पाकिस्तानी शो 'अब्दुलपुर का देवदास' में गुल बानो का किरदार निभा रही हैं। उनकी मानें तो यह शो कोविड-19 से पहले शूट हो गया था। लेकिन इसकी लॉन्चिंग में देरी हो गई।

Image credits: Instagram
Hindi

कई टीवी शोज में नज़र आ चुकी हैं सारा खान

31 साल की सारा खान ने 2012 में हम टीवी के शो 'बड़ी आपा' से डेब्यू किया था। उन्हें 'अलविदा', 'मोहब्बत आग सी', बेलापुर की डायन' और 'बंद खिड़कियां' जैसे शोज में नज़र आ चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पाकिस्तानी सिंगर की बीवी, एक बच्चे की मां

पाकिस्तानी सिंगर फलक शब्बीर से जुलाई 2020 में सारा खान ने निकाह किया। अक्टूबर 2021 में सारा और फलक की बेटी अल्याना फलक का जन्म हुआ।

Image credits: Instagram

साउथ सुपरस्टार राम चरण को क्या बोल गए शाहरुख़ खान कि मच गया बवाल

15 दिन में OTT पर धमाका करेंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज, नोट कर लें डेट

Anant Pre Wedding : Bollywood का Royal अंदाज़ ,धोती में चमके SRK

दुनिया के 10 सबसे अमीर सिंगर, जानें एक और दो नंबर पर कौन?