शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड में जोया अख्तर ( Zoya Akhtar) की फिल्म द आर्चीज़ ( The Archies ) से डेब्यू करने जा रही हैं ।
हाल ही में ब्राजील के साओ पाउलो में सुहाना खान और आर्चीज की पूरी टीम की मौजूदगी में नेटफ्लिक्स टुडम इवेंट में फिल्म के टीज़र को अन्वील किया था।
सुहाना खान लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक नए फोटोशूट में सुहाना व्हाइट आउटफिट में फ्रेश और बेहद अट्रेक्टिव लुक में दिखाई दी हैं।
29 जून को जब देश भर में ईद की खुशियां मनाई जा रही हैं, ऐसे में सुहाना खान का व्हाइट ड्रेस में लुक चांद की तरह दिखाई दे रहा है।
सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं कुछ तस्वीरों में ब्लो-ड्राय बालों के साथ एक व्हाइट आउटफिट चुना है।
सुहाना ने लुक के लिए मिनीमम मेकअप का ऑप्शन भी चुना है। वे फुल कॉन्फीडेंस से कैमरे की ओर देख रही हैं।
नई तस्वीरों पर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने एक चाइल्ड फेस के साथ रेड हार्ट वाला इमोटिकॉन शेयर किया है।
फेमस ड्रेस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी रेड हार्ट वाले इमोटिकॉन्स शेयर किए हैं। महीप और शनाया कपूर ने फायर इमोटिकॉन्स के साथ कॉमेन्ट किए हैं।
मोनालिसा ने ईद पर दिखाया किलर लुक, इस अंदाज़ में शेयर की पिक्स
अक्षय-ट्विंकल से शाहरुख-गौरी तक, 8 जोड़ियों की उड़ चुकी तलाक की अफवाह
OTT पर सबसे महंगी बिकीं ये 12 फ़िल्में, टॉप 2 में बॉलीवुड नहीं
उर्फी जावेद ने पार की बेशर्मी की हद, ईद से पहले दिया ऐसा पोज