Hindi

सुहाना खान ने शेयर की पिक्स, फैंस ने कहा- ईद पर हुआ चांद का दीदार

Hindi

शाहरुख खान की बेटी करने जा रहीं बॉलीवुड में डेब्यू

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड में जोया अख्तर ( Zoya Akhtar) की फिल्म द आर्चीज़ ( The Archies ) से डेब्यू करने जा रही हैं ।

Image credits: suhana khan instagram
Hindi

द आर्चीज मूवी का टीजर हुआ रिलीज़

हाल ही में ब्राजील के साओ पाउलो में सुहाना खान और आर्चीज की पूरी टीम की मौजूदगी में नेटफ्लिक्स टुडम इवेंट में फिल्म के टीज़र को अन्वील किया था।

Image credits: suhana khan instagram
Hindi

सुहाना खान का नया फोटोशूट

सुहाना खान लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक नए फोटोशूट में सुहाना व्हाइट आउटफिट में फ्रेश और बेहद अट्रेक्टिव लुक में दिखाई दी हैं।

Image credits: suhana khan instagram
Hindi

व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रहीं सुहाना खान

29 जून को जब देश भर में ईद की खुशियां मनाई जा रही हैं, ऐसे में सुहाना खान का व्हाइट ड्रेस में लुक चांद की तरह दिखाई दे रहा है।

Image credits: suhana khan instagram
Hindi

सुहाना खान का स्टनिंग लुक

सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं कुछ तस्वीरों में ब्लो-ड्राय बालों के साथ एक व्हाइट आउटफिट चुना है।

Image credits: suhana khan instagram
Hindi

सुहाना खान साड़ी में भी दिखती हैं खूबसूरत

सुहाना ने लुक के लिए मिनीमम मेकअप का ऑप्शन भी चुना है। वे फुल कॉन्फीडेंस से कैमरे की ओर देख रही हैं।

Image credits: suhana khan instagram
Hindi

सुहाना की नई तस्वीरों पर नव्या का रिएक्शन

नई तस्वीरों पर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने एक चाइल्ड फेस के साथ रेड हार्ट वाला इमोटिकॉन शेयर किया है।

Image credits: suhana khan instagram
Hindi

सुहाना खान की मनीष मल्होत्रा ने की तारीफ

फेमस ड्रेस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने भी रेड हार्ट वाले इमोटिकॉन्स शेयर किए हैं। महीप और शनाया कपूर ने फायर इमोटिकॉन्स के साथ कॉमेन्ट किए हैं।

Image credits: suhana khan instagram

मोनालिसा ने ईद पर दिखाया किलर लुक, इस अंदाज़ में शेयर की पिक्स

अक्षय-ट्विंकल से शाहरुख-गौरी तक, 8 जोड़ियों की उड़ चुकी तलाक की अफवाह

OTT पर सबसे महंगी बिकीं ये 12 फ़िल्में, टॉप 2 में बॉलीवुड नहीं

उर्फी जावेद ने पार की बेशर्मी की हद, ईद से पहले दिया ऐसा पोज