Hindi

शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम की कमाई, जान कर रह जाएंगे हैरान

Hindi

शाहरुख खान के टैलेंटेड बच्चे

शाहरुख खान के बच्चे भी उनकी तरह बड़े टैलेंटेड हैं। सुहाना और आर्यन बॉलीवुड में एक्टिंग और निर्देशन में कदम रख चुके हैं। अब 11 साल के अबराम भी पीछे नहीं। कमाई तो होश उड़ा देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम की बॉलीवुड में खास शुरुआत

शाहरुख खान के छोटे बटे अबराम ने  ‘मुफासा: द लायन किंग’ में वॉयस-ओवर देकर बॉलीवुड में अपनी खास शुरुआत की है। 

Image credits: Social Media
Hindi

सुहाना और आर्यन की बॉलीवुड एंट्री

शाहरुख खान के बड़े बच्चे सुहाना और आर्यन ने बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है। सुहाना एक्टिंग की दुनिया में हैं, जबकि आर्यन निर्देशन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अबराम की बॉलीवुड डेब्यू एक्टिंग नहीं वॉयस-ओवर आर्टिस्ट के रूप में

शाहरुख के छोटे बेटे अबराम ने महज 11 साल की उम्र में डेब्यू किया, लेकिन एक्टिंग से नहीं, बल्कि वॉयस-ओवर आर्टिस्ट के रूप में।

Image credits: Social Media
Hindi

‘मुफासा: द लायन किंग’ में अबराम

अबराम ने इस फिल्म में बेबी मुफासा की आवाज दी है। इस प्रोजेक्ट में शाहरुख, आर्यन और अबराम एक साथ नजर आ रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख और आर्यन के किरदार

इस फिल्म में शाहरुख ने मुफासा और आर्यन ने सिम्बा की आवाज दी है।

Image credits: Social Media
Hindi

अबराम की कमाई

अबराम ने इस वॉयस-ओवर रोल के लिए 15 लाख रुपये कमाए हैं। यह उनके लिए एक बड़ी शुरुआत मानी जा रही है।

Image credits: abramsrk instagarm
Hindi

पहले भी जुड़ा है खान परिवार का नाम

इससे पहले शाहरुख और आर्यन ने ‘द लायन किंग’ में भी साथ काम किया था। अब इस फिल्म में अबराम की एंट्री ने इसे खास बना दिया है।

Image credits: abramsrk instagarm
Hindi

शाहरुख खान का बच्चों के एजुकेशन को लेकर नजरिया

शाहरुख ने हमेशा चाहा कि उनके बच्चे पढ़ाई पूरी करने के बाद ही इंडस्ट्री में कदम रखें। हालांकि अबराम के मामले में थोड़ा बदलाव देखने को मिला।

Image credits: abramsrk instagarm
Hindi

चाइल्ड एक्टर के तौर पर नजर आ चुक है आर्यन

आर्यन भी बचपन में शाहरुख की एक फिल्म में बतौर चाइल्ड एक्टर नजर आ चुके हैं।

Image credits: abramsrk instagarm
Hindi

मुफासा: द लायन किंग में अबराम की आवाज

फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और दर्शक अबराम की आवाज सुनने के लिए उत्साहित हैं।

Image credits: abramsrk instagarm

कितने पढ़े-लिखे हैं पुष्पा 2 के ये 7 STAR, कौन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड

2024 की वो 9 सबसे महंगी फ़िल्में, जिनमें 7 डिजास्टर तो 2 हुईं फ्लॉप

7 मूवी ने लिया 1000 CR के क्लब में एंट्री, क्या होगा पुष्पा 2 का हाल?

Pushpa 2 की आंधी में उड़ी भूल भुलैया 3, बस इन 2 फिल्मों को पछाड़ना बाकी!