Hindi

Sonakshi Sinha की Honeymoon की पहली तस्वीरें, पूल में दिखा कपल

Hindi

सोनाक्षी ने शेयर की हनीमून की तस्वीरें

सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल ( Sonakshi, Zaheer honeymoon) के साथ अपने हनीमून की तस्वीरें शेयर की हैं ।

Image credits: @htcity instagram
Hindi

सोनाक्षी और जहीर की हनीमून तस्वीरें

एक तस्वीर में सोनाक्षी और जहीर हाथ में ड्रिंक लिए पूल में रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं।

Image credits: @htcity instagram
Hindi

सोनाक्षी ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हनीमून की तस्वीरें

सोनाक्षी ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “Beautiful sunsets, इसके साथ रेड हार्ट का इमोटिकॉन भी शेयर किया है। इस  तस्वीर में सोनाक्षी और ज़हीर खूबसूरत सूर्यास्त को निहार रहे हैं।

Image credits: @htcity instagram
Hindi

शादी के दौरान दोनों फैमिली मेंबर रहे मौजूद

सोनाक्षी और ज़हीर इकबाल ने 23 जून, 2024 को रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसमें फैमिली और करीबी दोस्त मौजूद थे।

Image credits: Our own
Hindi

कोर्ट मैरिज के बाद किया रिसेप्शन का आयोजन

सिन्हा फैमिली ने 23 जून की ही शाम को एक ग्रेंड रिसेप्शन का आयोजन किया था। जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने शिरकत की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

मुंबई में आयोजित किया गया रिसेप्शन

मुंबई की द बास्टियन होटल में आय़ोजित रिसेप्शन में रेखा, सलमान खान, अदिति राव हैदरी, काजोल और ऋचा चड्ढा सहित कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

लंबे अफेयर के बाद शादी का लिया फैसला

शादी से पहले सोनाक्षी और ज़हीर इकबाल ने एक दूसरे को लगभग सात साल तक डेट किया था ।

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram

छोटी सी ड्रेस पहन लड़खड़ाईं Mouni roy ! खुद को ऐसे संभाला

इन 6 स्टार्स ने दी सबसे ज्यादा 500 करोड़ी फ़िल्में, 2 के नाम तो 4-4 मूवी

6 महीने में आ रही ये 5 सबसे धांसू फिल्में ! खूंखार लुक में Bobby Deol

छोटा सा पेंट, क्यूट स्माइल, संभल- संभलकर ये कहां पहुंची Ananya panday