Hindi

पैसा कमाने कई तरह के काम किए...पोर्न स्टार रहीं सनी लियोनी का खुलासा

Hindi

सनी लियोनी को याद आया संघर्ष

सनी लियोनी ने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। उनकी मानें तो 18 साल की होने से पहले उन्होंने पैसे कमाने के लिए कई तरह के काम किए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

सनी लियोनी को शो होस्ट करने में ज्यादा मजा आता है

ज़ूम को दिए इंटरव्यू में सनी से पूछा गया कि खुद को एक्ट्रेस या होस्ट में से किस वर्जन में पसंद करती हैं तो उन्होंने कहा, "एक्ट्रेस होना पसंद है, लेकिन शो होस्ट करना मजेदार है।"

Image credits: Social Media
Hindi

बचपन से ही खुद में एंटरप्रेन्योर को देखती हैं सनी लियोनी

सनी ने इसी इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि मेरे अंदर एंटरप्रेन्योर बचपन से ही है और यह सिर्फ मेरा एक्स्टेन्शन है। मैं तब से कानूनी तौर पर बिजनेस में हूं, जब मैं 18 साल की थी।"

Image credits: Social Media
Hindi

18 साल की होने से पहले भी कई काम लिए

सनी लियोनी ने आगे बताया कि 18 साल की होने से पहले भी उन्होंने पैसे कमाने के लिए कई तरह के काम किए। उनके मुताबिक़, काम हमेशा से उनका एक हिस्सा रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को कैसे मैनेज करती हैं सनी लियोनी?

सनी लियोनी से जब पूछा गया कि वे पर्सनल और प्रोफशनल लाइफ को कैसे मैनेज करती हैं तो उन्होंने कहा, "कोई चॉइस नहीं है। काम तो करना पड़ेगा। मुझे अपना काम पसंद है।"

Image credits: Social Media
Hindi

जो करती हूं, वह मुझे पसंद है : सनी लियोनी

सनी ने आगे कहा, "मैं जो करती हूं, वह मुझे पसंद है। मुझे नई चीजों की शुरुआत पसंद है, जिन पर मैं यकीन करती हूं,  जिनके लिए मैं पैशनेट हूं। इसके लिए जो जरूरी समय है, वह मैं देती हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

सनी लियोनी ने पोर्न फिल्मों में आने से पहले ये काम किए

सनी लियोनी ने पोर्न फिल्मों में आने से पहले जर्मन बेकरी में काम किया। वे टैक्स और रिटायरमेंट फर्म में भी काम कर चुकी थीं। उन्होंने नर्स बनने के लिए भी पढ़ाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

स्प्लिट्सविला का अगला सीजन होस्ट करेंगी सनी लियोनी

सनी लियोनी 2014 से MTV के डेटिंग बेस्ड रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' से बतौर होस्ट जुड़ी हुई हैं। जल्दी ही वे इस शो के नए सीजन में दिखाई देंगी।

Image credits: Social Media

100-200 CR फीस लेने वाले 10 सुपरस्टार्स की पहली सैलरी जान लगेगा झटका

Shoaib Malik के लिए Sania Mirza ने SRK से मांगी थी ये मदद

4 दिन में आ रहीं 10 फ़िल्में, 8 OTT पर मचाएंगी तहलका

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या में हॉलीवुड, देखें VIRAL PICS