सनी लियोनी ने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। उनकी मानें तो 18 साल की होने से पहले उन्होंने पैसे कमाने के लिए कई तरह के काम किए थे।
ज़ूम को दिए इंटरव्यू में सनी से पूछा गया कि खुद को एक्ट्रेस या होस्ट में से किस वर्जन में पसंद करती हैं तो उन्होंने कहा, "एक्ट्रेस होना पसंद है, लेकिन शो होस्ट करना मजेदार है।"
सनी ने इसी इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि मेरे अंदर एंटरप्रेन्योर बचपन से ही है और यह सिर्फ मेरा एक्स्टेन्शन है। मैं तब से कानूनी तौर पर बिजनेस में हूं, जब मैं 18 साल की थी।"
सनी लियोनी ने आगे बताया कि 18 साल की होने से पहले भी उन्होंने पैसे कमाने के लिए कई तरह के काम किए। उनके मुताबिक़, काम हमेशा से उनका एक हिस्सा रहा है।
सनी लियोनी से जब पूछा गया कि वे पर्सनल और प्रोफशनल लाइफ को कैसे मैनेज करती हैं तो उन्होंने कहा, "कोई चॉइस नहीं है। काम तो करना पड़ेगा। मुझे अपना काम पसंद है।"
सनी ने आगे कहा, "मैं जो करती हूं, वह मुझे पसंद है। मुझे नई चीजों की शुरुआत पसंद है, जिन पर मैं यकीन करती हूं, जिनके लिए मैं पैशनेट हूं। इसके लिए जो जरूरी समय है, वह मैं देती हूं।"
सनी लियोनी ने पोर्न फिल्मों में आने से पहले जर्मन बेकरी में काम किया। वे टैक्स और रिटायरमेंट फर्म में भी काम कर चुकी थीं। उन्होंने नर्स बनने के लिए भी पढ़ाई की थी।
सनी लियोनी 2014 से MTV के डेटिंग बेस्ड रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' से बतौर होस्ट जुड़ी हुई हैं। जल्दी ही वे इस शो के नए सीजन में दिखाई देंगी।