खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच जानिए भारत में करोड़ों कमाने वाली कैनेडियन एक्ट्रेसेस के बारे में…
एडल्ट स्टार से मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी के पास कनाडा और यूएसए नागरिकता है। वे 2011 में 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने भारत आईं और यहीं काम करने लगीं।
कनाडा के टोरंटो में पैदा हुईं और वहीं पली-बढीं नोरा फतेही इंडियन फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस और आइटम डांसर काम करती हैं। 2014 में उनकी पहली हिंदी फिल्म 'रोर' आई थी।
टोरंटो, कनाडा में जन्मी लीसा रे टीनएज में पैरेंट्स के साथ वैकेशन मनाने भारत आई थीं और फिर यहां मॉडलिंग और एक्टिंग करने लगीं। 1991 से वे भारत में काम कर रही हैं।
पंजाबी और हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस नीरू बाजवा का जन्म कनाडा के सरे में हुआ। 1998 में उन्होंने देव आनंद के अपोजिट 'मैं सोलह बरस की' से डेब्यू किया। तब से वे लगातार काम कर रही हैं।
नीरू बाजवा की बहन रुबीना बाजवा भी कनाडा में पैदा हुईं। वे 2017 से पंजाबी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम कर रही हैं। उनकी पहली फिल्म 'सरगी' थी।
जम्मू-कश्मीर में पैदा हुईं उप्पेक्षा जैन के पास कनाडा की नागरिकता है। वे 2007 से भारत में काम कर रही हैं। उन्होंने टीवी पर 'साथ निभाना साथिया' जैसे शोज में काम किया है।