बॉलीवुड एक्ट्रेस उपासना सिंह 29 जून को अपना 49 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।
उपासना सिंह का जुदाई ( अनिल कपूर- श्रीदेवी ) फिल्म में बोला गया डायलॉग अब्बा- डब्बा-झब्बा खूब पॉप्युलर हुआ था ।
'कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल' में उन्होंने 'बुआ' के किरदार से भी खूब तारीफें बटोरी थी।
उपासना सिंह ने टीवी सीरियल "साथ निभाना साथिया" के एक्टर नीरज भारद्वाज से शादी की है।
नीरज भारद्वाज और उपासना सिंह के रिश्ते के बीच 5 साल में ही दरार आ गई थी।
5 साल की शादी और 4 साल तक अलग रहने के बाद उपासना सिंह ने पति से डिवोर्स लेने का फैसला किया था।
तलाक के दौरान ही उपासना सिंह को लगा वे अभी भी नीरज भारद्वाज को ही चाहती है, उसे ही प्यार करती हैं।
उपासना और नीरज ने एक स्टेटमेंट में बताया था कि कुछ आउटसाइडर दोनों को एक -दूसरे के खिलाफ भड़का रहे थे।
तल्खी भरे रिश्ते को खत्म करते हुए उपासना और नीरज ने कुछ वक्त गंगटोक में बिताया, फिर वे अपनी ससुराल बिहार भी गईं थीं।
टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस उपासना सिंह और नीरज भारद्वाज एक नॉर्मल पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं ।
गंदी बात एक्ट्रेस अन्वेषी जैन ने दिखाया किलर लुक, वायरल हुईं तस्वीरें
Kalki 2898 AD ने दूसरे दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, छाप डाले इतने करोड़
Kalki 2898 AD ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम,बनी 2024 की सबसे बड़ी ओपनर
क्या Sawan में ग्रीन बिकिनी ही पहनेंगी Sofia Ansari ! तस्वीरें वायरल