Hindi

तलाक लेते- लेते पति से फिर हुआ प्यार,अनोखी है इस एक्ट्रेस की लव स्टोरी

Hindi

उपासना सिंह का बर्थडे

बॉलीवुड एक्ट्रेस उपासना सिंह 29 जून को अपना 49 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ज़बरदस्त है उपासना सिंह की कॉमिक टाइमिंग

उपासना सिंह का जुदाई ( अनिल कपूर- श्रीदेवी ) फिल्म में  बोला गया डायलॉग अब्बा- डब्बा-झब्बा खूब पॉप्युलर हुआ था ।

Image credits: Social Media
Hindi

कपिल शर्मा शो से बनाई पहचान

'कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल' में उन्होंने 'बुआ' के किरदार से भी खूब तारीफें बटोरी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

भोजपुरी और टीवी एक्टर नीरज भारद्वाज से की शादी

उपासना सिंह ने टीवी सीरियल "साथ निभाना साथिया" के एक्टर नीरज भारद्वाज से शादी की है।

Image credits: social media
Hindi

शादी के बाद सामने आए मतभेद

नीरज भारद्वाज और उपासना सिंह के रिश्ते के बीच 5 साल में ही दरार आ गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

उपासना सिंह और नीरज भारद्वाज ने अलग होने का किया फैसला

5 साल की शादी और 4 साल तक अलग रहने के बाद उपासना सिंह ने पति से डिवोर्स लेने का फैसला किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

तलाक किया फाइल लेकिन मन में थी कसक

तलाक के दौरान ही उपासना सिंह को लगा वे अभी भी नीरज भारद्वाज को ही चाहती है, उसे ही प्यार करती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

गैरों की बातों में आकर किया था डिवोर्स का फैसला

उपासना और नीरज ने एक स्टेटमेंट में बताया था कि कुछ आउटसाइडर दोनों को एक -दूसरे के खिलाफ भड़का रहे थे। 

Image credits: social media
Hindi

उपासना और नीरज ने मिल बैठकर सुलझाया विवाद

तल्खी भरे रिश्ते को खत्म करते हुए उपासना और नीरज ने कुछ वक्त गंगटोक में बिताया, फिर वे अपनी ससुराल बिहार भी गईं थीं।

Image credits: social media
Hindi

उपासना सिंह जी रही हैप्पी मैरिड लाइफ

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस उपासना सिंह और नीरज भारद्वाज एक नॉर्मल पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं ।

Image credits: social media

गंदी बात एक्ट्रेस अन्वेषी जैन ने दिखाया किलर लुक, वायरल हुईं तस्वीरें

Kalki 2898 AD ने दूसरे दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, छाप डाले इतने करोड़

Kalki 2898 AD ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम,बनी 2024 की सबसे बड़ी ओपनर

क्या Sawan में ग्रीन बिकिनी ही पहनेंगी Sofia Ansari ! तस्वीरें वायरल