कौन हैं एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे, जिनकी कार ने ले ली एक मजदूर की जान?
एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार की टक्कर से मेट्रो रेल के लिए काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य बुरी तरह घायल है। जानिए कौन हैं उर्मिला कोठारे...
Entertainment news Dec 28 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
एक्ट्रेस की कार का भयानक एक्सीडेंट
एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार का मुंबई के कांदिवली इलाके में भयानक एक्सीडेंट हुआ है। इस तेज़ रफ़्तार कार ने दो मजदूरों को रौंदा, जिनमें से एक की मौत हो गई है।
Image credits: Instagram
Hindi
हादसे में उर्मिला कोठारे की जान कैसे बची
उर्मिला कोठारे की कार की टक्कर का शिकार दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल है। हालांकि, वक्त पर एयरबैग खुलने से उर्मिला और उनके ड्राइवर की जान बच गई। उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मराठी फिल्मों और टीवी की एक्ट्रेस हैं उर्मिला कोठारे
उर्मिला कोठारे मराठी फिल्मों और टीवी शोज की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'शुभ मंगल सावधान' और 'दुनियादारी' जैसी मराठी फिल्मों और 'असंभव' जैसे मराठी शोज में काम किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
हिंदी फिल्म 'थैंक गॉड' में भी नज़र आई हैं उर्मिला कोठारे
उर्मिला कोठारे ने अजय देवगन-सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'थैंक गॉड' में काम किया है। वे तेलुगु फिल्म 'वेलकम ओबामा' में भी नज़र आई हैं। हिंदी में वे 'मायका' जैसे सीरियल्स भी दिखी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
उर्मिला कोठारे का असली नाम क्या है?
उर्मिला कोठारे का असली नाम उर्मिला कनेतकर है। वे साल 2006 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। मराठी की 'शुभ मंगल सावधान' उनकी पहली फिल्म थी।
Image credits: Instagram
Hindi
कनेतकर से कोठारे कैसे बनीं उर्मिला?
2006 में 'शुभ मंगल सावधान' की शूटिंग के दौरान एक्टर आदिनाथ कोठारे के साथ उनका अफेयर शुरू हुआ और 2011 में उनसे शादी कर वे कोठारे बन गईं।2018 में उनकी बेटी जीजा का जन्म हुआ।