Hindi

Year Ender: इन 11 एक्टर ने किया धांसू कैमियो, एक 13 सेकंड में छा गया!

2024 में कई स्टार्स ने फिल्मों में कैमियो रोल कर दर्शकों का दिल जीता है। आइए आपको बताते हैं इस साल के 11 सबसे पावरफुल कैमियोज के बारे में...

Hindi

'स्त्री 2' में अक्षय कुमार

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'स्त्री 2' में अक्षय कुमार ने सरकटा के वंशज का छोटा सा रोल निभाया। कहा जा रहा है कि 'स्त्री 3' में वे मेन विलेन बनकर नज़र आएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

'Kalki 2898 AD' में मृणाल ठाकुर

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने 'Kalki 2898 AD' में छोटी सी भूमिका निभाई, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

Image credits: Social Media
Hindi

'तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया' में जान्हवी कपूर

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म है। लेकिन जान्हवी कपूर ने एक रोबोटिक इंजीनियर के कैमियो से दर्शकों का दिल जीत लिया।

Image credits: Social Media
Hindi

'सिंघम अगेन' में सलमान खान

सलमान खान का अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' में महज 13 सेकंड का कैमियो है, जिस पर खूब सीटियां बजीं। अब वे 'मिशन चुलबुल सिंघम' में अजय देवगन संग स्क्रीन शेयर करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

'बेड न्यूज' में अनन्या पांडे

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर 'बेड न्यूज' में अनन्या पांडे ने शालिनी नाम का छोटा सा किरदार निभाया है, जो लोगों के दिलों को छू गया।

Image credits: Social Media
Hindi

'स्त्री 2' में वरुण धवन

वरुण धवन ने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'स्त्री 2' में 'भेड़िया' के अपने किरदार में कैमियो किया है। उनका छोटा, लेकिन महत्वपूर्ण कैमियो लोगों को खूब पसंद आया।

Image credits: Social Media
Hindi

'द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम' में तृषा कृष्णन

थलापति विजय स्टारर 'GOAT' के सॉन्ग 'Matta' में तृष्णा कृष्णन दिखाई दी हैं। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज होने तक इसे सीक्रेट ही रखा था।

Image credits: Social Media
Hindi

Kalki 2898 AD में दुल्कर सलमान

वैसे तो 'कल्कि 2898 AD' प्रभास और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं। लेकिन इस फिल्म में दुल्कर सलमान ने प्रभास के किरदार के बचपन के मेंटर कैप्टेन का रोल निभाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

Kalki 2898 AD में विजय देवरकोंडा

'Kalki 2898 AD' में विजय देवरकोंडा का कैमियो भी इम्प्रेसिव है। वे इस फिल्म में अर्जुन के रोल में नज़र आए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

Kalki 2898 AD में एस.एस. राजामौली और राम गोपाल वर्मा

Kalki 2898 AD में एस.एस. राजामौली और राम गोपाल वर्मा ने भी कैमियो किया है। दोनों ने छोटे, लेकिन महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं।

Image credits: Social Media

अनुराग कश्यप की बेटी को लगी हल्दी, इस दिन बनेगी दुल्हन, कौन है दामाद?

Year Ender 2024: वो 9 सुपरस्टार, जिनकी इस साल एक भी फिल्म नहीं आई

Year Ender 2024: साल की 6 सबसे कमाऊ हॉरर मूवी, अभी OTT पर देख डालें

2024 में खूब चले ये 7 मूवी सीक्वल, एक ने पहले दिन ही कमाए 283 करोड़!