Hindi

बिजनेसमैन के दामाद हैं अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन कंचार्ला चंद्रशेखर रेड्डी के दामाद हैं। उन्होंने रेड्डी की बेटी स्नेहा रेड्डी से शादी की है।

Hindi

2011 में हुई आलू अर्जुन की शादी

अल्लू अर्जुन की शादी 6 मार्च 2011 को हैदराबाद में स्नेहा रेड्डी से हुई थी। कपल के दो बच्चे हैं, बेटा अयान और बेटी अरहा।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रीवल्ली सी खूबसूरत स्नेहा रेड्डी

अल्लू अर्जुन की बीवी स्नेहा रेड्डी ख़ूबसूरती के मामले में 'पुष्पा' की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना से कुछ कम नहीं हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अल्लू अर्जुन को भायी स्नेहा की यह खूबी

अल्लू अर्जुन स्नेहा को बेहद डिग्निफायड मानते हैं। उनकी मानें तो वे बेहद बैलेंस्ड हैं। इसके अलावा रात 2 बजे भी क्लब पार्टी में उनके बारे में कुछ अश्लील नहीं होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

बेहद स्ट्रिक्ट हैं अल्लू अर्जुन की बीवी

अल्लू अर्जुन ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मेरी पत्नी बहुत ज्यादा स्ट्रिक्ट है। मुझे नहीं लगता कि मेरी फीमेल फैन्स मेरी शादीशुदा जिंदगी को डिस्टर्ब करना चाहेंगी।”

Image credits: Social Media
Hindi

डायहार्ड रोमांटिक हैं अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन की मानें तो वे डायहार्ड रोमांटिक हैं। उनके मुताबिक़, उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी भी इस बात की पुष्टि कर देंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सोशल मीडिया की स्टार हैं अल्लू स्नेहा

अल्लू स्नेहा रेड्डी सोशल मीडिया की स्टार हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 8.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं, वे खुद सिर्फ 566 लोगों की फॉलोअर हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

हैप्पी मदर हैं स्नेहा रेड्डी

अल्लू स्नेहा रेड्डी का इंस्टाग्राम अकाउंट देखें तो उन्होंने अपनी प्रोफाइल में खुद को हैप्पी मदर, खाने और घूमने की शौक़ीन और स्टूडियो पिकाबू फोटोग्राफी की फाउंडर बताया है।

Image credits: Social Media

अल्लू अर्जुन से जुड़ी 10 अनसुनी बातें, 1 जानकारी तो कर देगी सबको हैरान

'RRR' सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना का बेबी शॉवर

कीर्ति सुरेश मना रहीं ' दसरा' की सफलता का जश्न ।

1400 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक हैं RRR स्टार रामचरण तेजा