अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाका देखने को मिल रहा है। हर दिन फिल्म की कमाई के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं।
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद पुष्पा 2 की कमाई में 71 फीसदी उछाल देखने को मिला है। फिल्म ने दूसरे शनिवार यानी 10वें दिन में सभी भाषाओं में 62.3 करोड़ कमाए।
पुष्पा 2 की रिलीज को 10 दिन पूरे हो गए हैं। अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 10 दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 824.5 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी धमाका कर रही है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1190 करोड़ की कमाई कर ली है।
10वें दिन पुष्पा 2 ने तेलुगु में 13 करोड़, हिंदी में 46 करोड़, तमिल में 2.25 करोड़, कन्नड़ में 0.45 करोड़ और मलयालम में 0.35 करोड़ का बिजनेस किया।
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने अन्य भाषाओं के मुकाबले हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई की है। फिल्म ने हिंदी में अभी तक 498.1 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जल्दी ही फिल्म 500 करोड़ कमा लेगी।
आपको बता दें कि पुष्पा 2 को डायरेक्टर सुकुमार ने 500 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म ने अपनी लागत महज 3-4 दिन में निकाल ली थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन ने फिल्म पुष्पा 2 में काम करने के लिए 300 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है। ये अब तक के किसी भी एक्टर द्वारा ली गई सबसे ज्यादा फीस है।
डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं। इनके अलावा जगपति बाबू, राव रमेश, सत्या आदि हैं।