Hindi

Jailer : रजनीकांत की Fees सुन खुला रह जाएगा मुंह, जानें बाकियों की रकम

Hindi

10 अगस्त को रिलीज हो रही रजनीकांत की जेलर

रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर फैन्स में काफी उत्साह देखने का मिल रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

2 साल बाद वापसी कर रहे रजनीकांत

रजनीकांत करीब 2 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। 72 साल के रजनीकांत आखिरी बार 2021 में आई फिल्म अन्नाथे में नजर आए थे।

Image credits: instagram
Hindi

जेलर के लिए रजनीकांत की Fees

रजनीकांत का चार्म अभी भी खत्म नहीं हुआ है, इस बात का सबूत है जेलर में मिली उनको फीस। फिल्म में काम करने उन्हें 110 करोड़ रुपए मिले हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मोहनलाल को जेलर के लिए मिली इतनी रकम

रजनीकांत की जेलर में काम करने के लिए मोहनलाल को 8 करोड़ रुपए फीस मिली है।

Image credits: instagram
Hindi

शिव राकुमार ने जेलर में कैमियो के लिए ली इतनी फीस

रजनीकांत की फिल्म जेलर साउथ एक्टर शिव राजकुमार कैमियो करते नजर आएंगे। इसके लिए उन्होंने 4 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जैकी श्रॉफ भी हैं फिल्म जेलर में

अपकमिंग फिल्म जेलर में बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ भी नजर ने वाले हैं। फिल्म में जैकी ने विलेन का रोल करने लिए 4 करोड़ रुपए फीस ली है।

Image credits: instagram
Hindi

तमन्ना भाटिया का डांस नंबर

फिल्म जेलर में तमन्ना भाटिया का एक डांस नंबर भी देखने को मिलेगा, जो इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है। इस डांस नंबर के लिए उन्होंने 4 करोड़ रुपए लिए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

200 करोड़ के बजट में बनी है जेलर

रजनीकांत की फिल्म जेलर को करीब 200 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन हैं।

Image credits: instagram

इतने आलीशान बंगले में रहते हैं महेश बाबू, पास है 256 Cr की प्रॉपर्टी

इन 10 साउथ स्टार्स ने की सबसे ज्यादा रीमेक फ़िल्में, एक तो 60+ में दिखा

हिंदी में बन रहीं साउथ की ये 7 हिट फ़िल्में, एक में सनी देओल भी दिखेंगे

OTT पर मौजूद साउथ की 7 धांसू फ़िल्में, ये ना देखीं तो फिर क्या देखा?