Hindi

कौन है 27 साल का यह एक्टर, जिसकी फिल्मों ने 2 साल में कमा डाले 1900 CR

Hindi

27 साल के एक एक्टर का बॉक्स ऑफिस पर तहलका

27 साल के एक इंडियन एक्टर ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है। इस एक्टर ने दो साल में तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Jaffer Sadiq Instagram
Hindi

तमिलनाडु से ताल्लुक रखता है यह एक्टर

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उसका नाम जफ़र सादिक है। वे तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं और उन्हें कोरोना महामारी के बाद इंडिया की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में देखा जा चुका है।

Image credits: Jaffer Sadiq Instagram
Hindi

जफ़र सादिक दो साल में तीन ब्लॉकबस्टर दीं

जफ़र सादिक सपोर्टिंग रोल करते हैं। उन्हें कमल हासन स्टारर विक्रम, रजनीकांत अभिनीत जेलर और शाहरुख़ खान स्टारर 'जवान' में देखा जा चुका है। ये तीनों ही फ़िल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं।

Image credits: Jaffer Sadiq Instagram
Hindi

2 साल में जफ़र सादिक की फिल्मों ने 1900 करोड़ कमाए

पिछले 2 साल का रिकॉर्ड देखें तो 'विक्रम', ‘जेलर’,  'जवान' के अलावा जफ़र 'Vendhu Thanindhathu Kaadu' और वॉयस ऑफ़ सत्यनाथन' में भी दिखे। इन फिल्मों ने मिलकर 1900 करोड़ से ज्यादा कमाए।

Image credits: Jaffer Sadiq Instagram
Hindi

बड़े-बड़े स्टार्स भी सादिक की फिल्मों की कमाई से पीछे

जफ़र सादिक की फिल्मों ने बीते दो साल में जितनी कमाई की है, उतनी तो शाहरुख़ खान, रजनीकांत, राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्मों ने भी नहीं की है।

Image credits: Jaffer Sadiq Instagram
Hindi

कोरियोग्राफर से हीरो बने जफ़र सादिक

जफ़र सादिक का जन्म 1995 में हुआ था और वे कभी डांसर और कोरियोग्राफर हुआ करते थे। अब वे बतौर एक्टर काम करते हैं और उन्हें विलेन की भूमिका के लिए जाना जाता है।

Image credits: Jaffer Sadiq Instagram
Hindi

'विक्रम' से बतौर एक्टर किया सादिक ने डेब्यू

जफ़र सादिक ने अपना एक्टिंग डेब्यू 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'विक्रम' से किया, जिसके लीड हीरो कमल हासन थे। इस फिल्म ने दुनियाभर में लाइफटाइम करीब 426 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Jaffer Sadiq Instagram
Hindi

वेब सीरीज 'शैतान' में भी नजर आए जफ़र सादिक

जफ़र सादिक 'विक्रम', 'जेलर' और 'जवान' जैसी फिल्मों के अलावा 2023 में स्ट्रीम हुई वेब सीरीज 'शैतान' में भी दिखाई दिए थे।

Image credits: Jaffer Sadiq Instagram
Hindi

जफ़र सादिक के आने वाले प्रोजेक्ट्स

जफ़र सादिक को आगे विजय स्टारर 'Leo' में देखा जाएगा। वे सूर्या स्टारर एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट के साथ-साथ 'पैराडाइज सर्कस' में भी नजर आएंगे।

Image credits: Jaffer Sadiq Instagram

पहली फिल्म के मुकाबले 10 गुना ज्यादा बजट में बनेगा Kantara का प्रीक्वल

साउथ की इन 8 हिंदी डब फिल्मों ने लगाई BO पर आग, रिकॉर्ड तोड़ की कमाई

BO पर 43% है नयनतारा का सक्सेस ग्राफ, ऐसा रहा TOP 10 मूवी का हाल

इश्कबाजी में अजय देवगन की ऑनस्क्रीन पत्नी का जवाब नहीं, इनसे जुड़ा नाम