'मैं भगवान को नहीं मानता, राम के रास्ते पर नहीं चलता'
कमल हासन की मानें तो वे भगवान को नहीं मानते। उन्होंने यह भी कहा कि वे भगवान राम के रास्ते पर नहीं चलते। हासन ने एक हालिया बातचीत यह दावा किया। जानिए उन्होंने क्या कहा...
South Cinema Apr 20 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
कमल हासन ने रखा शादी पर अपना नज़रिया
'द ठग लाइफ' की प्रेस मीट के दौरान फिल्म के लीड एक्टर कमल हासन से शादी पर नज़रिया मांगा गया तो उन्होंने एक दशक पहले राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास के साथ का एक किस्सा शेयर किया।
Image credits: Instagram
Hindi
क्या है कमल हासन का जॉन ब्रिटास के साथ का किस्सा
बकौल हासन, "MP ब्रिटास मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। 10-15 साल पहले उन्होंने मुझसे कॉलेज स्टूडेंट्स के बंच के सामने पूछा- तुम अच्छी ब्राह्मण फैमिली से हो। तुमने दो बार शादी क्यों की?"
Image credits: Instagram
Hindi
कमल हासन ने जॉन ब्रिटास को क्या जवाब दिया?
बकौल हासन, "मैंने उनसे पूछा, 'अच्छी फैमिली का शादी से कुछ लेना-देना है।' उन्होंने कहा, 'नहीं, लेकिन तुम भगवान राम को पूजते हो, इसलिए वैसे ही जीते हो जैसे वे जिए।'"
Image credits: Instagram
Hindi
कमल हासन बोले- मैं भगवान को नहीं मानता
हासन ने आगे कहा, "मैंने उनसे कहा, 'पहली बार मैं भगवान को नहीं मानता। मैं राम के रास्ते पर नहीं चलता। मैं उनके पिता (दशरथ) की राह पर चलता हूं (जिन्होंने तीन शादियां की थीं)।"
Image credits: Instagram
Hindi
अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं कमल हासन
कमल हासन इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'द ठग लाइफ' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी और कमल हासन ने इसी दौरान शादी को लेकर बात की।
Image credits: Instagram
Hindi
कब रिलीज हो रही 'द ठग लाइफ'
मणि रत्नम निर्देशित 'द ठग लाइफ' 5 जून को रिलीज होगी। फिल्म में कमल हासन के अलावा तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, रवि मोहन और सिलंबरासन टीआर जैसे कलाकार भी अहम् भूमिका में होंगे।