Hindi

आखिर क्या था Nayanthara के धर्म बदलने के पीछे का कारण

Hindi

नयनतारा का ईसाई परिवार में हुआ जन्म

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की एक्ट्रेस नयनतारा इस समय काफी सुर्खियों में हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि नयनतारा का जन्म ईसाई परिवार में हुआ और वो वैसे ही पली-बढ़ीं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है नयनतारा का असली नाम

नयनतारा का असली नाम डायना मरियम कुरियन हैं, लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना स्क्रीन का नाम नयनतारा रख लिया और हिंदू धर्म को अपना लिया।

Image credits: Social Media
Hindi

नयनतारा ने 2011 बदला था धर्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नयनतारा ने साल 2011 में चेन्नई के एक आर्य समाज मंदिर में हिंदू धर्म अपनाया था। इस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि यह उनकी पर्सनल चॉइस थी।

Image credits: Social Media
Hindi

नयनतारा ने इस वजह से बदला था धर्म

इन सब के बीच कुछ लोग कहते हैं कि नयनतारा एक्टर-डायरेक्टर प्रभुदेवा के साथ रिलेशनशिप में थीं। इस वजह से उन्होंने धर्म बदलने का फैसला किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से टूटा था नयनतारा का रिश्ता

कहा तो यह भी जाता है कि नयनतारा और प्रभुदेवा लिव इन में रहते थे और एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। ये सब जब प्रभुदेवा की पत्नी को पता चला तो वो भड़क गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

2012 में खत्म हुआ था नयनतारा का रिश्ता

यह सब देखते हुए साल 2012 में नयनतारा और प्रभुदेवा ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया। हालांकि इस रिश्ते के खत्म होने के बाद भी नयनतारा ने अपने धर्म को नहीं बदला।

Image credits: Social Media
Hindi

2022 में हुई नयनतारा की शादी

आपको बता दें नयनतारा ने 10 जून 2022 को फिल्ममेकर विग्नेश से शादी की थी। शादी के 4 महीने बाद ही कपल सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बन गए।

Image credits: Social Media

ऐसा दिखता है Nayanthara का आलीशान घर, देखें इनसाइड PHOTOS

नयनतारा से रश्मिका मंदाना तक, 10 साउथ हीरोइनों में से कौन सबसे महंगी

कौन है ये साउथ एक्टर जिसके पास हैं 369 कारें और 340 Cr की प्रॉपर्टी

बिना शादी विजय देवरकोंडा संग रह रहीं रश्मिका मंदाना? वायरल हुईं Pics