Hindi

प्रभास की 5 अपकमिंग फ़िल्में, स्टार पर लगा 1700 CR से ज्यादा का दांव

Hindi

उप्पलापति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू उर्फ़ प्रभास 44 साल के हुए।

Image credits: Facebook
Hindi

21 साल में रेबेल स्टार प्रभास 21 फिल्मों में बतौर लीड हीरो दिख चुके।

Image credits: Facebook
Hindi

प्रभास पिछली बार फ्लॉप रही आदिपुरुष में भगवान राम के रोल में दिखे थे।

Image credits: Facebook
Hindi

प्रभास को आगे 5 बड़ी और मोस्ट अवैटेड फिल्मों में देखा जाएगा।

Image credits: Facebook
Hindi

22 दिसंबर को प्रभास की सालार रिलीज होगी, जो 250 करोड़ में बनी है।

Image credits: Facebook
Hindi

करीब 600 करोड़ के बजट में बनी 'कल्कि 2898' 12 जनवरी 2024 को आएगी।

Image credits: Facebook
Hindi

डायरेक्टर मारुति की एक अनटाइटल्ड कॉमेडी फिल्म में प्रभास दिखाई देंगे।

Image credits: Facebook
Hindi

प्रभास डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की स्प्रिट में लीड रोल कर रहे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक अनटाइटल्ड फिल्म में प्रभास काम कर रहे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर प्रभास पर 1700 करोड़ से ज्यादा का दांव लगा है।

नोट : सालार और कल्कि के अलावा बाकी तीन फिल्मों का एवरेज बजट 300 करोड़ रुपए प्रति फिल्म लिया गया है। क्योंकि बीते कुछ सालों से प्रभास  की  फिल्मों का बजट 250-600 करोड़ रुपए होता है।

Image credits: Facebook

क्यों प्रभास ने 1 बड़ा रिस्क लेकर 4 साल खतरे में डाला था करियर ?

थलापति विजय की इन फिल्मों का बना हिंदी रीमेक, 1 को छोड़ सबका बंटाधार

दिमाग हिला देगी इस साउथ सुपरस्टार की बॉलीवुड डेब्यू FEES

थलापति विजय की LEO कर रही कमाल, BOX OFFICE कर डाली इतनी भयंकर कमाई