Hindi

देश के सबसे महंगे एक्टर रजनीकांत, 'जेलर' की फीस में बन जाएंगी 3 ग़दर 2

Hindi

जेलर' ने और बढ़ाया रजनीकांत का कद

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जेलर’ ने रजनीकांत का कद और बढ़ा दिया था। अब तक वे साउथ के सबसे महंगे स्टार्स में गिने जाते थे। लेकिन अब इंडिया के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

'जेलर' के लिए रजनीकांत की कुल फीस

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जेलर' के लिए रजनीकांत को टोटल 210 करोड़ रुपए मिले हैं। इसमें उनकी फीस और फिल्म से मिला प्रॉफिट शामिल है।

Image credits: Instagram
Hindi

रजनीकांत की फीस में बन जाएंगी तीन 'ग़दर 2'

अगर रजनीकांत की फीस की तुलना 'ग़दर 2' के बजट से करेंगे तो उन्हें जितनी राशि मिली है, उतने में 'ग़दर 2' जैसी तीन फ़िल्में बन जाएंगी। बता दें कि 'ग़दर 2' का बजट लगभग 75 करोड़ रुपए है।

Image credits: Instagram
Hindi

रजनीकांत ने इतने करोड़ का प्रॉफिट लिया

बताया जा रहा है कि 'जेलर' के लिए रजनीकांत ने 110 करोड़ रुपए मेहनताने के तौर पर लिए थे। जब फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़े तो रजनी को इसके प्रॉफिट में से भी 100 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रोड्यूसर ने दिया रजनीकांत को चेक

प्रोड्यूसर कलानिधि मारण ने हाल ही में रजनीकांत से मुलाक़ात कर उन्हें प्रॉफिट का चेक सौंपा। इसकी जानकारी कलानिधि के प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

किस बैंक का है रजनीकांत को मिला चेक

बताया जा रहा है कि रजनीकांत को जो चेक सौंपा गया है, वह 100 करोड़ रुपए का है और चेन्नई में सिटी यूनियन बैंक के मंदावेली ब्रांच से दिया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

'जेलर' ने वर्ल्डवाइड 550 करोड़ से ज्यादा कमाए

ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ने दुनियाभर में ग्रॉस लगभग 572 करोड़ रुपए की कमाई है और यह तमिल सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

10 अगस्त को रिलीज हुई थी 'जेलर'

नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी 'जेलर' 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में रजनीकांत के अलावा विनायकन, राम्या कृष्णन, वसंत रवि, तमन्ना भाटिया की भी अहम भूमिका है।

Image credits: Instagram

कितने अमीर हैं 'जवान' के विलेन विजय सेतुपति? इतनी है उनकी फीस

इस एक्ट्रेस ने रचा इतिहास, 9 घंटे में पाए 1 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर

950 Cr की प्रॉपर्टी, प्राइवेट जेट-बंगला, ऐसी है इस साउथ स्टार की रईसी

क्या शाहरुख खान से पंगा ले रहा ये साउथ स्टार, खेलने जा रहा माइंड गेम