दशहरे पर बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका, साउथ की ये 7 फ़िल्में हो रहीं रिलीज
South Cinema Oct 06 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
Vettaiyan: The Hunter
यह तमिल फिल्म है, जो 10 अक्टूबर को पैन इंडिया रिलीज होगी। फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। टी. जे. घनावेल ने इसे निर्देशित किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
Sri Sri Sri Rajavaru
10 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही इस तेलुगु फिल्म में नारने नितिन, राव रमेश और मानसतर्स की अहम् भूमिका है। फिल्म का डायरेक्शन सतीश वेगेसना ने किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
जिगरा
वासन बाला निर्देशित इस फिल्म को हिंदी के साथ तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा। 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही इस फिल्म में आलिया भट्ट और वेदांग रैना मुख्य भूमिका में हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
Viswam
इस तेलुगु फिल्म में टोटेमपुडी गोपीचंद और काव्या थापर की मुख्य भूमिका है। वेनेला किशोर भी अहम् रोल में दिखेंगे। 11 अक्टूबर को आ रही इस फिल्म के निर्देशक श्रीनू वैतला हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
Maa Nanna Superhero
यह तेलुगु फिल्म अभिलाष रेड्डी कांकरा ने डायरेक्ट की है और सुधीर बाबू इसमें मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। 11 अक्टूबर से इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखा जा सकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
Martin
यह कन्नड़ फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में ध्रुव सरजा , वैभवी शांडिल्य और अन्वेषी जैन जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई है।
Image credits: Social Media
Hindi
Janaka Aithe Ganaka
12 अक्टूबर को यह तेलुगु फिल्म आ रही है, जिसके निर्देशक संदीप रेड्डी बांडला हैं। फिल्म में सुहास, वेनेला किशोर, मुरली शर्मा और राजेन्द्र प्रसाद जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है।