Hindi

यश की Toxic से इस TOP साउथ एक्ट्रेस ने किया करीना कपूर को रिप्लेस

Hindi

करीना कपूर इस फिल्म से करने वाली थीं कन्नड़ डेब्यू

साउथ के पॉपुलर एक्टर यश की आने वाली पैन इंडिया फिल्म 'टॉक्सिक' चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के जरिए करीना कपूर कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू करने वाली थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

फिल्म में था करीना का यह रोल

दरअसल करीना फिल्म में यश की बहन के रोल में दिखाई देने वाली थीं, लेकिन अब कहा जा रहा है कि साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेस ने करीना को रिप्लेस कर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

करीना की डेट्स नहीं हो रही हैं मैच

मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि करीना कपूर खान की डेट्स फिल्म 'टॉक्सिक' के लिए यश की डेट्स से मैच नहीं हो रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मेकर्स ने की करीना से डील खत्म

रिपोर्ट्स में आगे कहा गया कि फिल्ममेकर्स ने उनकी डेट्स से तालमेल मिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन सकी। अब मेकर्स ने उनसे डील खत्म कर दी है।

Image credits: Social Media
Hindi

नयनतारा को किया गया अप्रोच

इस फिल्म में भाई-बहन की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग दिखाई जाने वाली है। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए मेकर्स ने नयनतारा को अप्रोच किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसा है नयनतारा का रिएक्शन

वहीं नयनतारा भी इस फिल्म के लिए अपना इंटरेस्ट दिखा रही हैं। नयनतारा इस बात से प्रभावित हैं कि गीतू मोहनदास ने एक महिला के लिए इतना मजबूत किरदार लिखा है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा खास?

फिल्म की कहानी नयनतारा के विजन से अच्छी तरह जुड़ रही हैं। ऐसे में अब देखना खास होगा कि नयनतारा इस फिल्म में दिखाई देंगी या नहीं।

Image credits: Social Media

पुष्पा 2 Allu Arjun के करियर की सबसे महंगी फिल्म, जानिए बाकियों का बजट

हिंदी में भी आएगी साउथ की ये 8 फिल्में, नोट करें कब कौन सी होगी रिलीज

कौन हैं कन्नड सिनेमा के सबसे महंगे STARS, आखिरी नाम करेगा हैरान

जानिए कौन हैं टॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स, 1 की Fees लगभग 200 करोड़