Hindi

Ramayana में सीता के किरदार के लिए नहीं करेंगी मेकअप ? ये कैसी शर्त

Hindi

हायर क्वालिफाइड हैं साई पल्लवी

साउथ की टॉप एक्ट्रेस में साई पल्लवी का नाम शुमार किया जाता है। वे उच्च शिक्षित हैं। उन्होंने MBBS की पढ़ाई की है।

Image credits: Social Media
Hindi

डॉक्टरी छोड़ बनी एक्ट्रेस

साई पल्लवी ने त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की है। हालांकि उन्होंने अपने करियर के लिए एक्टिंग फील्ड को चुना।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रेमम हुई ब्लॉक बस्टर

साई पल्लवी ने साल 2015 में मलयालम मूवी प्रेमम से बतौर लीड एक्ट्रेस इंडस्ट्री में कदम रखा था। ये मूवी सुपरडुपर हिट हुई थी ।

Image credits: Social Media
Hindi

साई पल्लवी ने साउथ सुपरस्टार के साथ किया काम

साई पल्लवी ने मारी 2 में धनुष, मिडिल-क्लास अब्बाई में नानी, श्याम सिंघा रॉय और अथिरन में फहद फ़ासिल जैसे सुपरस्टार्स के साथ कई हिट फ़िल्में दीं।

Image credits: Social Media
Hindi

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म इंडस्ट्री में रखा कदम

साई पल्लवी ने अचानक से एक्टिंग फील्ड को नहीं चुना, वे 13 साल की उम्र में तमिल फिल्म कस्तूरी मान में काम कर चुकी हैं। इसमें उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट धाम धूम की भूमिका निभाई थी ।

Image credits: Social Media
Hindi

साई पल्लवी की शर्त करती है हैरान !

साई पल्लवी पर फिल्म मेकर नखरा करने वाली एक्ट्रेस भी कहते हैं, इसकी पीछे की वजह जानकर आप चौंक सकते हैं।

Image credits: our own
Hindi

साई पल्लवी को पसंद है नेचुरल लुक

दरअसल साई पल्लवी फिल्मों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला मेकअप नहीं लगाना चाहती है। वे अपने नेचुरल लुक के साथ पर्दे पर आना चाहती हैं।

Image credits: our own
Hindi

साई पल्लवी को अनप्रोफेशनल बताते हैं फिल्म मेकर

साई पल्लवी की इस डिमांड को 'अनप्रोफेशनल' बताया जाता है। फिल्म मेकर और एक्सपर्ट के मुताबिक ये टेक्नीकल नीड है, जिसे कोई भी एक्टर इंकार नहीं कर सकता है।

Image credits: our own
Hindi

साई पल्लवी को पसंद हैं नेचुरल एक्सप्रेशन

साई पल्लवी की इस मुद्दे पर अपना तर्क है, वे कह चुकी हैं कि मेकअप से उनके चेहरे के एक्सप्रेशन ढक जाते हैं। जबकि विदाउट मेकअप भी उनके तमतमाए चेहरे वाले शॉट के लिए सुर्खी आ जाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

साई पल्लवी के करियर की सबसे बड़ी फिल्म

साई पल्वी रामायण में सीता का किरदार निभा रही हैं। वे इसके लिए मेकअप करेंगी या नहीं …फिलहाल इस बारे में तो खुलासा नहीं हुआ है। 

Image credits: Social Media
Hindi

कैमरे के रिफ्लेक्शन के लिए जरुरी होता है मेकअप

 600 करोड़ की लागत से बन रही मूवी रामायण के मेकर के लिए एक्ट्रेस की जिद भारी पड़ सकती है। 

Image credits: social media

कमल हासन की 5 सबसे कमाऊ फ़िल्में, 100 CR+ कमा INDIAN 2 लिस्ट में शामिल

कमल हासन की Indian 2 की कमाई में आई गिरावट, जानें तीसरे दिन का कलेक्शन

अंबानी वेडिंग में महेश बाबू की बेटी का जलवा, इनके संग दिखीं बॉन्डिंग

लोगों पर चड़ा कमल हासन की Indian 2 का जादू, 2 दिनों में की तगड़ी कमाई