Hindi

दावा: 1500 Cr में बनेगी देश की सबसे महंगी मूवी, यह सुपरस्टार होगा हीरो

Hindi

एसएस राजामौली बना रहे सबसे महंगी फिल्म

बॉलीवुडलाइफ की एक रिपोर्ट की मानें तो साउथ फिल्मों के सुपर डायरेक्टर एसएस राजामौली देश की सबसे महंगी फिल्म लेकर आ रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

साउथ स्टार महेश बाबू लीड रोल में

रिपोर्ट्स की मानें तो एसएस राजामौली की देश की सबसे महंगी फिल्म में साउथ स्टार महेश बाबू लीड रोल प्ले करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

1500 Cr है महेश बाबू की फिल्म का बजट

एसएस राजामौली, महेश बाबू को लेकर जो फिल्म बना रहे हैं, उसका बजट सुनकर किसी का भी दिमाग हिल जाएगा। Telugu 360 की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म का बजट 1500 करोड़ है।

Image credits: instagram
Hindi

महेश बाबू की फिल्म का नाम तय नहीं

Telugu 360 की रिपोर्ट की मानें महेश बाबू की फिल्म पर प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है। फिलहाल, राजामौली और उनकी टीम लोकेशन की तलाश में हैं। अभी मूवी का नाम फाइनल नहीं हुआ है।

Image credits: instagram
Hindi

राजामौली की फिल्म की शूटिंग अप्रैल में

महेश बाबू-राजामौली की नई फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2024 में शुरू होगी। फिलहाल महेश बाबू अपनी फिल्म गुंटूर करम की रिलीज का इंतजार कर रहे है, जो 12 जनवरी को आ रही है।

Image credits: instagram
Hindi

दुनियाभर के 3 देशों में होगी राजामौली की मूवी शूट

मीडिया पोर्टल की मानें तो एसएस राजामौली ने पूरी टीम के लिए एक वर्कशॉप की योजना बनाई है और इसमें महेश बाबू भी शामिल होंगे। वहीं, फिल्म की शूटिंग दुनियाभर के तीन देशों में होगी।

Image credits: instagram
Hindi

अमेजन की जंगलों में शूट होगी फिल्म

तेलुगु 360 की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि फिल्म का एक हिस्सा अमेजन के घने जंगल में शूट किया जाएगा। इसके अलावा एसएस राजामौली ने कुछ और स्थानों को भी फाइनल किया है।

Image credits: instagram
Hindi

शूट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे राजामौली

हॉलीवुड का एक टॉप स्टूडियो केएल नारायण के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले राजामौली 1 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

महेश बाबू की फिल्म गुंटूर करम

महेश बाबू के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म गुंटूर करम 12 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में श्रीलीला, ब्रह्मानंदम, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू और प्रकाश राज भी है।

Image credits: instagram

2024 की 6 साउथ फिल्मों में दिखेंगे 8 बॉलीवुड स्टार, 3 बने खूंखार विलेन

प्रभास की Salaar ने कमाए 600 करोड़ से ज्यादा, 10 दिन में छुआ यह आंकड़ा

2024 की देश की सबसे महंगी फिल्म, दावा BO पर कमाएगी बाहुबली 2 से ज्यादा

जनवरी 2024 में रिलीज होंगी 14 साउथ मूवीज, 1 ही तारीख को आ रही 7 फिल्म