आखिर क्यों कुछ देर अंधेरे में बिताते हैं अल्लू अर्जुन? वजह दिलचस्प है
South Cinema Apr 09 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:X Twitter
Hindi
अल्लू अर्जुन का 42वां बर्थडे
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार स्टार्स में से एक अल्लू अर्जुन आज अपना 42वां बर्थडे (Allu Arjun Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनकी लाइफ बेहद सिंपल है।
Image credits: instagram
Hindi
अल्लू अर्जुन के रोल मॉडल कौन हैं
साउथ सुपरस्टार जब शूटिंग नहीं करते तो ज्यादातर वक्त अपने घर के गार्डन में बिताते हैं। यहीं योगा भी करते हैं। अल्लू अर्जुन के रोल मॉडल्स ओशो, सद्गुरु जैसे स्प्रिचुअल गुरु हैं।
Image credits: our own
Hindi
हर साल बर्थडे पर ब्लड डोनेट
अल्लू अर्जुन हर साल अपने बर्थडे पर ब्लड डोनेट करते हैं। ऐसा कर उन्हें काफी सुकून मिलता है और लोगों की मदद भी हो जाती है। अल्लू अर्जुन को सिंपल लाइफ बेहद पसंद है।
Image credits: allu arjuninstagram
Hindi
अल्लू अर्जुन की हर गाड़ी नंबर 666
अल्लू अर्जुन की वैनिटी से लेकर कार और मोबाइल तक के नंबर के बीच या आखिरी में 666 डिजिट आते हैं। कहा जाता है कि ये नंबर उनके लिए लकी है।
Image credits: Twitter
Hindi
हर फिल्म मलयालम में डब
रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्लू अर्जुन इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिनकी हर फिल्म मलयालम में डब होती है। मलयाली फैंस उन्हें प्यार से मल्लू अर्जुन कहकर बुलाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अल्लू अर्जुन की पहली सैलरी
रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्लू अर्जुन की पहली सैलरी सिर्फ 3,500 रुपए थी। आज हर फिल्म के लिए सुपरस्टार 90 से 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
अंधेरे में अकेले बैठते हैं अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन हफ्ते में कम से कम 3 बार अंधेरे कमरे में अकेले बैठकर ध्यान लगाते हैं। एक इंटरव्यू में बताया था कि ऐसा करने से उन्हें लगता है कि वे आम इंसान हैं, न की कोई स्टार।