Hindi

27 साल तक बॉलीवुड से दूर क्यों रही यह एक्ट्रेस? खुद बताई शॉकिंग वजह

Hindi

साउथ इंडियन एक्ट्रेस ज्योतिका का दर्द

साउथ इंडियन एक्ट्रेस ज्योतिका ने एक बातचीत में अपना दर्द बयां किया है। उनकी मानें तो डेब्यू फिल्म के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

ज्योतिका बोलीं- मैं कभी बॉलीवुड का हिस्सा नहीं थी

ज्योतिका ने फ्री प्रेस जर्नल से कहा, "मैं कभी बॉलीवुड का हिस्सा नहीं थी। मुझे नहीं पता कि यह कैसे बदला। लेकिन मुझे लगता है कि फिल्म चलाने के लिए पुराने फॉर्मुले अभी भी मौजूद हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

डेब्यू फिल्म के बाद नहीं मिल रहा था ज्योतिका को काम

बकौल ज्योतिका, "डेब्यू फिल्म के बाद मुझे काम नहीं मिला। इसलिए मैं साउथ चली गई। मेरे लिए कोई रोढा नहीं था, मेरे लिए कोई रास्ता नहीं था, क्योंकि मेरी फिल्म ने शोर नहीं मचाया।"

Image credits: Social Media
Hindi

बॉलीवुड में किस तरह की फ़िल्में करना चाहती हैं ज्योतिका

ज्योतिका ने शैतान और श्रीकांत का रिफरेन्स देते हुए मजाक में कहा कि वे ऐसी फ़िल्में करना चाहेंगी, जिनके टाइटल S से शुरू हों।

Image credits: Social Media
Hindi

तीन सीन वाली भूमिका की तलाश में ज्योतिका

बकौल ज्योतिका, "ईमानदारी से कहूं तो मैं फिल्म में उन तीन सीन वाले रोल की तलाश में हूं, जहां महिलाएं सिर ऊंचा कर निकलती हों।महिलाएं उससे अधिक हैं, जिस तरह से उन्हें दिखाया जाता है।"

Image credits: Social Media
Hindi

इस फिल्म से किया था ज्योतिका ने डेब्यू'

ज्योतिका ने 1997 में फिल्म 'डोली सजा के रखना' से डेब्यू किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इसके बाद ज्योतिका साउथ इंडियन फिल्मों में एक्टिव हो गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

27 साल बाद इस फिल्म से बॉलीवुड में लौटीं ज्योतिका

ज्योतिका ने 27 साल के ब्रेक के बाद अजय देवगन और आर. माधवन स्टारर 'शैतान' से कमबैक किया। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने भारत में 145 करोड़ और वर्ल्डवाइड 211 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

Image credits: Social Media
Hindi

10 मई को रिलीज हो रही श्रीकांत

तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी 'श्रीकांत' 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में राजकुमार राव, ज्योतिका के अलावा अलाया एफ., शरद केलकर और जमील खान की भी अहम् भूमिका है।

Image Credits: Social Media