South Cinema

BO पर Leo का जलवा बरकरार, 300 करोड़ के क्लब में हुई फिल्म की एंट्री

Image credits: Social Media

19 अक्टूबर को रिलीज हुई लियो

थलपति विजय की फिल्म 'लियो' 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है।

Image credits: Social Media

लियो की सेकंड संडे की कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थलपति विजय की फिल्म 'लियो' ने रिलीज के 11वें दिन यानी सेकंड संडे को 16.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

Image credits: Social Media

इतनी रही लियो की ऑक्यूपेंसी

लियो ने तमिल में 55.07%, तेलुगु में 38.62% और हिंदी में 15.98% की ऑक्यूपेंसी हासिल की। हालांकि, कहा जा रहा है कि इसे तीसरे सोमवार को गिरावट का सामना करना पड़ सकता है।

Image credits: Social Media

लियो का कुल 10 दिनों का कलेक्शन

लियो ने पहले दिन 64.8 करोड़, दूसरे 35.25 करोड़, तीसरे 39.8 करोड़, चौथे 41.55 करोड़, 5वें 35.7 करोड़, 6ठे 32 करोड़, 7वें 12.50, 8वें 10.48, 9वे 7.15 करोड़, 10वे 14 करोड़ की कमाई की।

Image credits: Social Media

लियो ने 11 दिनों में कमाए इतने रुपए

ऐसे में थलपति विजय और तृषा कृष्णन की फिल्म 'लियो' ने भारत में कुल 11 दिनों में 303.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

Image credits: Social Media

लियो वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वर्ल्डवाइड आंकड़ों की बात करें तो 'लियो' 11 दिनों में 525 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में इसने 500 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है।

Image credits: Social Media

'लियो' का इतना है बजट

'लियो' में विजय के साथ-साथ संजय दत्त, तृषा कृष्णन, अर्जुन समेत कई सेलेब्स अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें यह फिल्म 300 करोड़ के बजट में बनी है।

Image credits: Social Media