रिलीज के 21 दिन बाद ही OTT पर आ रही विजय देवरकोंडा की यह फिल्म
South Cinema Apr 24 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
OTT पर आ रही विजय देवरकोंडा की 'द फैमिली स्टार'
विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर स्टारर तेलुगु फिल्म 'द फैमिली स्टार' OTT प्लेटफॉर्म पर आने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि अभी तक यह फिल्म सिनेमाघरों से नहीं उतरी है।
Image credits: Social Media
Hindi
कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं 'द फैमिली स्टार'?
'द फैमिल स्टार' 26 अप्रैल से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
'द फैमिली स्टार' 5 अप्रैल को ही थिएटर्स में आई
'द फैमिली स्टार' 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर चलते हुए 19 दिन का वक्त बीत चुका है।
Image credits: Social Media
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर 'द फैमिली स्टार' फ्लॉप साबित हुई
'द फैमिली स्टार' 19 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 21.37 करोड़ रुपए ही कमा पाई है। आलम यह है कि इस फिल्म का दिन का कलेक्शन 14-15 लाख रु. पर सिमट गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
बजट की आधी कमाई भी नहीं कर पाई 'द फैमिली स्टार'
परशुराम के निर्देशन में बनी 'द फैमिली स्टार' का निर्माण लगभग 50 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है। अगर कमाई के आंकड़े देखें तो यह बजट की आधी रकम भी रिकवर नहीं कर पाई है।
Image credits: Social Media
Hindi
'द फैमिली स्टार' में इन एक्टर्स की महत्वपूर्ण भूमिका
'द फैमिली स्टार' में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर के अलावा दिव्यांका कौशिक, जगपति बाबू, वेन्नेला किशोर, रवि प्रकाश, रोहिणी हत्तंगडी और रवि बाबू जैसे एक्टर्स की भी अहम् भूमिका है।