बॉक्स ऑफिस पर 'लाल सलाम' ने की ऐसी शुरुआत, जानें फिल्म HIT या Flop
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर 'लाल सलाम' ने की ऐसी शुरुआत, जानें फिल्म HIT या Flop

ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है फिल्म को डायरेक्ट
Hindi

ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है फिल्म को डायरेक्ट

फिल्म 'लाल सलाम' 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के जरिए ऐश्वर्या रजनीकांत ने 'लाल सलाम' से 9 साल के बाद डायरेक्शन में कमबैक किया है।

Image credits: Social Media
फैंस हैं 'लाल सलाम' के लिए काफी एक्साइटेड
Hindi

फैंस हैं 'लाल सलाम' के लिए काफी एक्साइटेड

'लाल सलाम' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही इसका काफी बज बना हुआ था। ऐसे में उनकी इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे।

Image credits: Social Media
'लाल सलाम' को मिले अच्छे रिव्यूज
Hindi

'लाल सलाम' को मिले अच्छे रिव्यूज

वहीं सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इसे सोशल मीडिया पर भी अच्छे रिव्यू मिले, लेकिन इसकी पहले दिन की परफॉर्मेंस मेकर्स के लिए झटके से कम नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

रजनीकांत का है फिल्म में कैमियो

फिल्म में विष्णु विशाल-विक्रांत ने लीड रोल प्ले किया है। वहीं रजनीकांत का फिल्म में कैमियो है। चलिए यहां जानते हैं 'लाल सलाम' ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?

Image credits: Social Media
Hindi

पहले दिन 'लाल सलाम' कमाएगी इतने करोड़

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'लाल सलाम' ने रिलीज के पहले दिन 4.30 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि इसके डाटा में कुछ हेर-फेर हो सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

इतना है 'लाल सलाम' का बजट

50 करोड़ के बजट में बनी 'लाल सलाम' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। फिल्म में रजनीकांत का 30 से 40 मिनट का एक्सटेंडेड कैमियो है।

Image credits: Social Media

क्या आपने देखी रजनीकांत की 8 धांसू मूवीज, 1 ने फोड़ दिया था बॉक्स ऑफिस

7 बार इस सुपरस्टार ने कैमियो कर BO पर लूटी महफिल, 1 के लिए वसूले 40 CR

बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगी रजनीकांत की ये 4 फ़िल्में, 3 इसी साल आ रहीं

3100 CR की संपत्ति का है मालिक,फिर भी ये देश का सबसे अमीर एक्टर नहीं