कौन थे एक्टर निर्मल बैनी? जिनकी हार्ट अटैक से हुई मौत
Hindi

कौन थे एक्टर निर्मल बैनी? जिनकी हार्ट अटैक से हुई मौत

निर्मल का 37 साल की उम्र में हुआ निधन
Hindi

निर्मल का 37 साल की उम्र में हुआ निधन

मलयालम इंडस्ट्री के यंग एक्टर निर्मल बेनी का 37 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कौन थे?

Image credits: Social Media
एक्टर के साथ-साथ कॉमेडियन थे निर्मल
Hindi

एक्टर के साथ-साथ कॉमेडियन थे निर्मल

निर्मल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर कॉमेडियन की थी। उन्होंने कई स्टेज शो भी किए थे।

Image credits: Social Media
निर्मल ने 2012 में की थी करियर की शुरुआत
Hindi

निर्मल ने 2012 में की थी करियर की शुरुआत

निर्मल बेनी ने 25 साल की उम्र में फिल्मी पर्दे पर एंट्री की थी। निर्मल ने साल 2012 में आई फिल्म 'नवगथारक्कु स्वागतम' से एक्टिंग डेब्यू किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

इस फिल्म से मिली निर्मल को असली पहचान

हालांकि, निर्मल को असली पहचान फिल्म 'आमीन' से मिली। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Image credits: Social Media
Hindi

निर्मल का है एक यूट्यूब चैनल

इसके अलावा निर्मल के यूट्यूब वीडियो को भी लोग काफी पसंद करते हैं। यह भी उनकी कमाई का बड़ा सोर्स था।

Image credits: Social Media

Allu Arjun के ठाठ-बाट, लग्जरी कारें-प्राइवेट जेट और 100 करोड़ का बंगला

जानिए कैसा दिखता है Chiranjeevi का करोड़ों का घर, देखें इनसाइड PHOTOS

प्राइवेट जेट, 1650Cr की संपत्ति और राजा जैसी लाइफ, कौन है ये मेगास्टार

कौन है दिल्ली की यह लड़की, जो अगली फिल्म में प्रभास संग करेगी रोमांस