Hindi

Khatron Ke Khiladi 14 से अब यह शख्स हुआ एलिमिनेट

Hindi

KKK में हुआ एलिमिनेशन

रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। वहीं हाल ही में शो से एक और शख्स एलिमिनेट हो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है पूरा मामला

दरअसल शो में रोहित शेट्टी ने कैप्टन निमृत कौर अहलूवालिया से एलिमिनेशन स्टंट करने के लिए अपनी टीम से दो कंटेस्टेंट्स का नाम देने के लिए कहा, तो उन्होंने अदिति-शालीन का नाम लिया।

Image credits: Social Media
Hindi

शिल्पा की इससे हुई बहस

जब उनसे पूछा गया कि दोनों के नाम क्यों दिए, तो निमृत ने कहा कि उन दोनों ने स्टंट कम किए और परफॉर्मेंस भी सही से नहीं की। इस दौरान निमृत की शिल्पा शिंदे से बहस भी हो गई।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसा था स्टंट

इसके बाद रोहित शेट्टी ने शालीन-अदिति से स्टंट करवाया। इस दौरान दोनों को अपना सिर एक बॉक्स जैसे ताबूत में रखना था, जो घूम रहा था। वहीं, एक और बॉक्स था, जिसमें कॉकरोच-बिच्छू भरे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

शालीन ने ऐसे मारी बाजी

शालीन-अदिति को उन बिच्छुओं को निकालकर अपने चेहरे वाले डिब्बे में भरने थे। 5 मिनट के बाद जब स्टंट पूरा हुआ और गिनती हुई, तो इसमें शालीन जीत गए।

Image credits: Social Media
Hindi

अदिती हुईं इमोशनल

अदिति ने 151 बिच्छू इकट्ठा किए थे और शालीन ने 168 बिच्छू इकट्ठा किए थे। अदिति स्टंट हार जाने के कारण एलिमिनेट हो गईं। इस दौरान अदिती भावुक हो गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

निमृत ने अदिती से मांगी माफी

वहीं अदिति के जाने से पहले निमृत ने उनसे माफी मांगी और कहा कि वह उससे नफरत न करे क्योंकि उसके पास कोई ऑप्शन नहीं था।

Image credits: Social Media

सामने आए Bigg Boss 18 के 16 कंटेस्टेंट्स के नाम, जानें कौन-कौन शामिल

GHKKPM में 3 TWIST: शादी से पहले सवी-रजत के बीच ऐसे होगा रोमांस

TRP लिस्ट में TMKOC-GHKKPM का हुआ बुरा हाल, जानें किन शोज ने मारी बाजी

5 साल से तारक मेहता से गायब दिशा वकानी आखिर क्या कर रही इन दिनों?