600 CR की Ramayana ठुकराई, अब सीरियल भी गया हाथ से, हो रहा पछतावा
TV Apr 21 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
आदित्य ने छोड़ी बड़ी अपॉर्चुनिटी
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली रामायण में राजा दशरथ के युवा किरदार के लिए आदित्य देशमुख ( Aditya Deshmukh ) को चुना गया था।
Image credits: social media
Hindi
रामायण का पात्र नहीं बनना चाहते थे आदित्य देशमुख
पॉप्युलर टीवी एक्टर आदित्य देशमुख ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने भी रामायण के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन बाद में वे खुद ही पीछे हट गए।
Image credits: social media
Hindi
अब सुहागन को भी कर दिया ड्रॉप
आदित्य देशमुख ने बताया कि उन्होंने टीवी शो सुहागन को अपनी डेट्स बांट दी थीं, जिसे उन्होंने हाल ही में छोड़ दिया है।
Image credits: social media
Hindi
दशरथ के लिए किया गया था सिलेक्ट
टाइम्स नाउ से बात करते हुए आदित्य देशमुख ने कहा, "मैंने नितेश तिवारी सर की रामायण के लिए ऑडिशन दिया था। मुझे राजा दशरथ के युवा वर्जन के लिए चुना गया था।
Image credits: social media
Hindi
सुहागन के लिए छोड़ी रामायण
आदित्य देशमुख ने बताया कि मुकेश छाबड़ा की टीम मुझे फिल्म के लिए कास्ट करने के लिए बेहद एक्साइटेड थी। लेकिन मैं नहीं कर सका। मैंने अपनी डेट्स सुहागन दे दी, जिसे अब छोड़ दिया है।
Image credits: social media
Hindi
रामायण का जल्द हो सकता है ऐलान
रामायण का ऑफीशियल ऐलान नहीं किया गया है । लेकिन ये मूवी मोस्ट अवेटेड मूवी बन गई है।