लड़का बनते-बनते हीरोइन बनी लड़की, जिसकी वेब सीरीज अब रेटिंग में TOP पर
TV Dec 25 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
वो हीरोइन जिसने लड़के के रोल निभाया
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक हीरोइन ऐसी भी है, जिसने फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट लड़के का रोल प्ले किया और खूब फेमस हुई।
Image credits: instagram
Hindi
कौन है लड़का बनने वाली ये हीरोइन
आपको बता दें कि लड़का बनने वाली ये हीरोइन और कोई बल्कि अहसास चन्ना है। अहसास ने कई सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की।
Image credits: instagram
Hindi
शाहरुख खान का बेटा बनी अहसास चन्ना
अहसास चन्ना ने फिल्म कभी अलविदा न कहना में शाहरुख खान के बेटे का रोल प्ले किया। वे वास्तु शास्त्र, आर्यन, फूंक, माय फ्रेंड गणेशा जैसी फिल्में नजर आईं।
Image credits: instagram
Hindi
ओटीटी पर धूम मचा रही अहसास चन्ना
अहसास चन्ना इन दिनों ओटीटी पर धूम मचा रही है। उनका हालिया रिलीज वेब सीरीज मिस्मैचड 3 को शानदार रेटिंग मिली है। सीरीज को नंबर 1 रेटिंग मिली है।
Image credits: instagram
Hindi
अहसास चन्ना का छलका दर्द
बॉलीवुड बबल को दिए एक इटंरव्यू में अहसास चन्ना ने बताया कि जब वे 4 साल की थी, तो एक डायरेक्टर ने लड़के का रोल ऑफर किया, बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट। वे टाइपकास्ट रोल में बंध गई थीं।
Image credits: instagram
Hindi
लड़का बनकर फेमस हुईं अहसास चन्ना
अहसास चन्ना ने बताया कि वे लड़का बनकर फेमस हो गई और उन्हें फिल्मों में रोल मिलने लगे। फिर जब वे 10 साल हुई तो उनकी मां ने लड़के वाले रोल करने से मना कर दिया।
Image credits: instagram
Hindi
ओटीटी पर धमाका कर रही अहसास चन्ना
अहसास चन्ना लगातार ओटीटी की वेब सीरीज में नजर आ रही है। वे अभी तक गर्ल्स होस्टल3, कोटा फैक्टरी 3, जुगाड़िस्तान,मॉर्डन लव मुंबई, हाफ सीए जैसी सीरीज में दिखीं।
Image credits: instagram
Hindi
टीवी शोज में किया अहसास चन्ना ने काम
अहसास चन्ना ने कई टीवी शोज में भी काम किया है। वे कसम से, सावधान इंडिया, मधुबाला, देवों के देव महादेव, सीआईडी, गंगा, आधा फुल सहित अन्य सीरियलों में नजर आईं।