Hindi

अक्षरा-नैतिक तक, 15 साल बाद ऐसे दिखते हैं YRKKH के STARS

Hindi

2009 में ऑन एयर हुआ था शो

ये रिश्ता क्या कहलाता है जनवरी 2009 से ऑन-एयर हुआ था। ऐसे में आइए देखते हैं इस शो की पहली स्टारकास्ट अब 15 साल बाद कैसी दिखती है।

Image credits: Social Media
Hindi

हिना खान

हिना खान शो में लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आई थीं। हालांकि, इन दिनों हिना कैंसर से पीड़ित हैं और अपना इलाज करा रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

करण मेहरा

वहीं करण मेहरा शो के लीड एक्टर हुआ करते थे। सालों बाद भी वो का फिट हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लता सभरवाल

लता सभरवाल ने शो में हिना की मां की भूमिका निभाई थी। शो छोड़ने के बाद अब लता अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

संजीव सेठ

संजीव सेठ शो में हिना खान के पिता के रोल में नजर आते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

पूजा जोशी

शो में पूजा जोशी ने हिना खान की भाभी का रोल निभाया था। हालांकि, 15 साल बाद पूजा अब ऐसी दिखती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

नेहा सरूपा

नेहा सरूपा ने शो में नैतिक की बहन रश्मि का किरदार निभाया था। अब इतने साल बाद उनका लुक काफी बदल गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

संदीप मेहता

संदीप शो में हिना खान के ससुर की भूमिका में दिखाई देते थे। 15 साल बाद उनका लुक काफी बदल गया है।

Image credits: Social Media

BB18 Winner की रेस में यह TOP 5 कंटेस्टेंट्स, चौथा नाम करेगा हैरान

Spoiler: YRKKH में अभीरा पर लगेगा गंभीर आरोप, यह बच्चा लाएगा बड़ा TWIST

1 एपिसोड का इतना लेते हैं तारक मेहता के 7 STARS, सबसे ज्यादा फीस किसकी

BB18 के यह 8 कंटेस्टेंट्स वसूल रहे करोड़ों, जानिए कौन है हाईएस्ट पेड