Hindi

29 दिन में OTT पर आएंगी 12 फ़िल्में-वेब सीरीज, एक मूवी अक्षय कुमार की

Hindi

12. बर्लिन

यह पॉपुलर स्पेनिश सीरीज 'मनी हेस्ट' की स्पिन ऑफ है, जो 29 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसके क्रिएटर एस्थेर मार्टिनेज़ लोबैटी और पेड्रो अलोंसो ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Image credits: Facebook
Hindi

11. खो गए हम कहां

अर्जुन वारेन सिंह डायरेक्टेड और अनन्या पांडे, आदर्श गौरव और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर यह फिल्म 26 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

Image credits: Facebook
Hindi

10. BTS Monuments: Beyond The Star

यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार की डॉक्युमेंट्री सीरीज है, जिसमें साउथ कोरियन बैंड BTS की शुरुआत से अब तक की यात्रा बताई जाएगी। 20 दिसंबर से इसकी स्ट्रीमिंग होगी।

Image credits: Facebook
Hindi

9. मेस्ट्रो

यह अमेरिकी बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जिसके डायरेक्टर ब्रैडली कूपर हैं। ब्रैडली कूपर और कैरी मुल्लिगन स्टार यह फिल्म 20 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Image credits: Facebook
Hindi

8. रेबेल मून पार्ट वन

यह अमेरिकी स्पेस ओपेरा फिल्म है, जिसका निर्देशन जैक स्नाइडर हैं। सोफिया बौटेला और चार्ली हुन्नम स्टारर यह फिल्म 15 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

Image credits: Facebook
Hindi

7. यू यू हकुशो (Yu Yu Hakusho)

यह जापानी फैंटेसी सीरीइज है, जिसमें तकुमी कितामुरा, जून शिनसन और कानता होंगो मुख्य भूमिका में दिखेंगे। 14 दिसंबर से इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

Image credits: Facebook
Hindi

6. कड़क सिंह

इस फिल्म के मुख्य अभिनेता पंकज त्रिपाठी हैं और इसे अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को 8 दिसंबर से ज़ी5 पर देखा जा सकता है।

Image credits: Facebook
Hindi

5. चमक

रोहित जुगराज निर्देशित यह क्राइम-म्यूजिक सीरीज 7 दिसंबर से सोनी लिव पर आ रही है, जिसमें सिद्धार्थ शॉ , गिप्पी ग्रेवाल और सुरिंदर विक्की अहम् भूमिका में दिखाई देंगे।

Image credits: Facebook
Hindi

4. द आर्चीज

शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जिसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया है।

Image credits: Facebook
Hindi

3. जॉयलैंड

यह पाकिस्तानी फिल्म है, जो 18 नवम्बर 2022 को रिलीज हुई थी। अब यह 1 दिसंबर से OTT प्लेटफॉर्म मुबी इंडिया पर स्ट्रीम होगी। फिल्म में अली जुनेजो और रस्ती फारुक जैसे स्टार्स हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

2. धूथा (Dhootha)

नागा चैतन्य अक्किनेनी, पार्वती तिरुवोतु और प्राची देसाई स्टारर यह सीरीज (तेलुगु) 1 दिसंबर से तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।

Image credits: Facebook
Hindi

1. मिशन रानीगंज

टीनू सुरेश देसाई निर्देशित इस फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार हैं। 6 अक्टूबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो वहीं अब 1 दिसंबर से यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है।

Image Credits: Facebook