Hindi

KBC 17: अमिताभ CG के कपल की इस बात से हो गए इम्प्रेस, बुलाया घर

Hindi

पति-पत्नी की अनोखी लव स्टोरी

रायपुर निवासी संस्कार पत्नी ऐश्वर्य़ा..के साथ शो में पहुंचे। दोनों ने संगीत की शिक्षा ली है। वे एक ही स्कूल में 6 साल तक तक म्यूजिक सीखते रहे। लेकिन एक दूसरे से अंजान रहे।

Image credits: @sonytvofficial
Hindi

संस्कार ने सीखा गायन

संस्कार गुड लुकिंग के साथ क्लासिकल सिंगिंग में महारत रखते हैं। अमिताभ ने उनकी खूबी के बारें में सुनते ही, कुछ गुनगुनाने के लिए कहा।

Image credits: @sonytvofficial
Hindi

अमिताभ हुए अभिभूत

संस्कार ने अमिताभ बच्चन की पीकू के गाना का राग गाकर सुनाया।  उन्होंने रिमझिम गिरे सावन  गाने का राग गाकर भी सुनाया।

Image credits: @sonytvofficial
Hindi

अमिताभ ने पूछा-

मुंबई में कितना टाइम हो गया..तो संस्कार ने बताया कि वो शुरुआत में स्ट्रगल कर रहे थे। लेकिन जल्द ही उन्हें कााम मिल गया।  

Image credits: @sonytvofficial
Hindi

गिटार ने दिलाई नौकरी

 संकल्प जहां काम करते थे ..वहां गिटार भी बजाते तो वहां के ऑनर ने उनकी प्रतिभा देखी तो  उन्हें बच्चों को संगीत सिखाने की नौकरी दे दी। 

Image credits: @sonytvofficial
Hindi

संस्कार और ऐश्वर्या को आमंत्रण

अमिताभ बच्चन ने अपने घर के स्टूडियो में संस्कार और ऐश्वर्या को इनवाइट किया। वे आएं और कुछ शानदार गाने रिकॉर्ड करें, बिग बी ने कहा- हमें अच्छा लगेगा । 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

BIG B हुए सरप्राइज

अमिताभ ने संस्कार को बेहद टेलेंटेड बताते हुए शुभकामनाएं दी हैं। 

Image credits: @sonytvofficial

अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में किसने जीता जनता का दिल, देखें टॉप 10 लिस्ट

Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में एकता कपूर बताएंगी कौन है घर की नागिन?

बिग बॉस में चला 6 कंटेस्टेंट्स का लव ट्रायएंगल, अब शामिल हुआ इसका नाम

Shama Sikander ने ब्लैक गाउन में दिखाई अदाएं, फैंस बोले- कतई ज़हर