अनुपमा में इन दिनों खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज-अनुपमा मिल गए हैं। इस दौरान अनुज ने आध्या की मौत का खुलासा किया, जिससे अनुपमा परेशान हो गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
वनराज करेगा खूब तमाशा
अब शो में दिखाया जाएगा कि वनराज की बहन की बेटी मीनू इंडिया आएगी। ऐसे में वो अनुपमा को देखकर उसे गले लगा लेगी। ऐसे में वनराज वहां पर आकर खूब तमाशा करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
वनराज देगा अनुपमा को यह धमकी
वनराज, अनुपमा के हाथ से आरती की थाली फेंक देगा और उसे शाह परिवार के लोगों से दूर रहने के लिए कहेगा। यहां तक कि वनराज, आशा भवन में आग लगाने की धमकी देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा करेगी अनुज की सेवा
इसके बाद मीनू शाह हाउस लौट आएगी और फिर किंजल, मीनू को वनराज-अनुपमा के बीच की सारी चीजें बताएगी। इसके बाद अनुपमा, अनुज की सेवा में लग जाएगी और उसे पानी पिलाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनुपमा होगी खुश
इस दौरान अनुज, अनुपमा की चोट के बारे में पूछेगा और ये सुनकर अनुपमा खुश हो जाएगी। इन सबके बीच, मीनू का सामान सागर के पास पहुंच जाएगा। ऐसे में वो उससे बात करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज ऐसे होगा भावुक
अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि अनुज, आशा भवन की छोटी सी परी को संभालेगा। तभी उसे आध्या की याद आएगी और वो बार-बार भावुक हो कर आध्या को याद करेगा।