बैक टू बैक Anupamaa में आएंगे 10 धांसू ट्विस्ट, लीप से पहले होगा धमाका
TV Nov 29 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
अमेरिका जाएगी अनुपमा
खबरों की मानें तो आने वाले एपिसोड में अनुपमा अमेरिका जाएगी। इसके साथ ही कहानी का नया ट्विस्ट शुरू होगा। अनुपमा के साथ अनुज और छोटी अनु भी जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
अनुज-अनु लौटेंगे घर
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा अमेरिका में अकेले रहेगी और एक ऐसा ट्विस्ट आएगा कि अनुज और छोटी अनु वापस लौट आएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
कैफे चलाएगी अनुपमा
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा डांस छोड़ देगी। वहीं, वह अमेरिका में अपना कैफे चलाती नजर आएंगी
Image credits: instagram
Hindi
वनराज की होगी एंट्री
अनुपमा शो से वनराज काफी समय से गायब है, लेकिन खबरों की मानें तो वे जल्दी ही एंट्री लेने वाले हैं। बता दें कि सुधांशु पांडे ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है।
Image credits: instagram
Hindi
पाखी को ठीक करेगा वनराज
वनराज के जाने से शाह हाउस विरान हो गया है और पाखी की बदतमीजियां बढ़ गई हैं। वनराज लौटते ही सबसे पहले बेटी पाखी को ठीक करता नजर आएगा।
Image credits: instagram
Hindi
मालती देवी का जलवा
कपाड़िया हाउस से अनुपमा के जाते ही मालती देवी अपना जलवा दिखाना शुरू कर देगी। मालती देवी, पाखी और बरखा को अपने इशारों पर काम करवाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
अनुज करेगा शादी
अपकमिंग शो में मालती देवी जबरदस्त चाल चलेगी। कहा जा रहा है कि वह अनुज की दूसरी शादी करवा भी देगी ताकि छोटी अनु को मां का प्यार मिल सके।
Image credits: instagram
Hindi
अनुपमा में आएगा लीप
कहा जा रहा है कि अनुपमा की कहानी अब लीप लेने वाली है। अमेरिका वाला ट्रैक शुरू होने के बाद शो में 10 साल का लीप दिखाया जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
अनुपमा से होगी कुछ स्टार्स की छुट्टी
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा में लीप आने के बाद कुछ स्टार्स की शो से छुट्टी हो सकती है। वहीं, निधि शाह पहले ही शो छोड़ चुकी हैं।