बैक टू बैक Anupamaa में आएंगे 10 धांसू ट्विस्ट, लीप से पहले होगा धमाका
Hindi

बैक टू बैक Anupamaa में आएंगे 10 धांसू ट्विस्ट, लीप से पहले होगा धमाका

अमेरिका जाएगी अनुपमा
Hindi

अमेरिका जाएगी अनुपमा

खबरों की मानें तो आने वाले एपिसोड में अनुपमा अमेरिका जाएगी। इसके साथ ही कहानी का नया ट्विस्ट शुरू होगा। अनुपमा के साथ अनुज और छोटी अनु भी जाएंगे।

Image credits: instagram
अनुज-अनु लौटेंगे घर
Hindi

अनुज-अनु लौटेंगे घर

सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा अमेरिका में अकेले रहेगी और एक ऐसा ट्विस्ट आएगा कि अनुज और छोटी अनु वापस लौट आएंगे।

Image credits: instagram
कैफे चलाएगी अनुपमा
Hindi

कैफे चलाएगी अनुपमा

शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा डांस छोड़ देगी। वहीं, वह अमेरिका में अपना कैफे चलाती नजर आएंगी

Image credits: instagram
Hindi

वनराज की होगी एंट्री

अनुपमा शो से वनराज काफी समय से गायब है, लेकिन खबरों की मानें तो वे जल्दी ही एंट्री लेने वाले हैं। बता दें कि सुधांशु पांडे ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है।

Image credits: instagram
Hindi

पाखी को ठीक करेगा वनराज

वनराज के जाने से शाह हाउस विरान हो गया है और पाखी की बदतमीजियां बढ़ गई हैं। वनराज लौटते ही सबसे पहले बेटी पाखी को ठीक करता नजर आएगा।

Image credits: instagram
Hindi

मालती देवी का जलवा

कपाड़िया हाउस से अनुपमा के जाते ही मालती देवी अपना जलवा दिखाना शुरू कर देगी। मालती देवी, पाखी और बरखा को अपने इशारों पर काम करवाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

अनुज करेगा शादी

अपकमिंग शो में मालती देवी जबरदस्त चाल चलेगी। कहा जा रहा है कि वह अनुज की दूसरी शादी करवा भी देगी ताकि छोटी अनु को मां का प्यार मिल सके।

Image credits: instagram
Hindi

अनुपमा में आएगा लीप

कहा जा रहा है कि अनुपमा की कहानी अब लीप लेने वाली है। अमेरिका वाला ट्रैक शुरू होने के बाद शो में 10 साल का लीप दिखाया जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

अनुपमा से होगी कुछ स्टार्स की छुट्टी

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा में लीप आने के बाद कुछ स्टार्स की शो से छुट्टी हो सकती है। वहीं, निधि शाह पहले ही शो छोड़ चुकी हैं।

Image credits: instagram

इतना आलीशान है अनुपमा का घर, 10 PHOTOS में देखें ड्रीम होम की झलक

GHKPM 5 ALERTS : ऐसे करीब आएंगे सवि-ईशान पर इसकी एंट्री लाएगी तूफान

YRKKH Alert: अरमान ने दिया अभिरा का साथ पर कहानी में है धांसू ट्विस्ट

इस हसीना की फूटी किस्मत, ना बॉलीवुड में चला सिक्का ना साउथ में हुई HIT