Anupamaa Spoiler: अनुज के संगीत में यह शख्स करेगा अनु की बेइज्जती
TV Apr 11 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से अनुपमा हुई परेशान
अनुपमा में हर रोज बड़ा ड्रामा होता रहता है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज और श्रुति की शादी की तैयारी चल रही है, जिसकी वजह से अनुपमा काफी परेशान है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से वनराज मारेगा अनुपमा को ताना
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज और श्रुति के संगीत में शाह परिवार जाएगा। इस दौरान अनुपमा को काफी सजे संवरे देखकर वनराज उसे ताने मारेगा। ऐसे में तोषू भी वनराज का साथ देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स पर भड़केगी अनुपमा
वहीं अनुपमा इस बात पर भड़क जाएगी और कहेगी कि मैं यहां पर स्पाइस एंड चटनी को रिप्रेंट कर रही हूं और यहां की होस्ट भी हूं। फिर आध्या, अनुज-श्रुति के संगीत की शुरुआत करती है।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या करेगी श्रुति की जमकर तारीफ
इस दौरान आध्या, श्रुति की तारीफों को पुल बांधते हुए कहती, 'मैं श्रुति से सबसे ज्यादा प्यार करती हूं और अब वो मेरी मां बनने वाली है, जिस पर सिर्फ मेरा हक होगा।'
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा को खरी खोटी सुनाएगी आध्या
फिर आध्या, अनुज से कहती है, 'आप मुझे अनाथ आश्रम से घर लेकर आए थे। जब वो औरत हमें छोड़कर गई तो मुझे पैनिक अटैक आने लगे थे। मैं उस औरत से सबसे ज्यादा नफरत करती हूं।'
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा को संभालेगा यह शख्स
आध्या की इन बातों को सुनने के बाद अनुपमा परेशान होकर वहां से चली जाती है। फिर बापू जी, अनुपमा को संभालते हैं और बापू जी से बात करने के बाद अनु के चेहरे पर स्माइल आ जाती है।