Hindi

Anupamaa 3 Twist: यह शख्स लगाएगा अनुपमा पर चोरी का आरोप

Hindi

प्रेम-राही की हुई शादी

अनुपमा' में ट्विस्ट कम नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि प्रेम और राही की शादी हो गई है। वहीं उसकी विदाई के समय सभी भावुक हो गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स ने अनुपमा पर लगाए गंभीर आरोप

अब शो में दिखाया जाएगा कि वसुंधरा कोठारी, अनुपमा और उसकी रसोई में काम करने वालों पर पुरखों का आसन खो जाने का आरोप लगाएगी। यहां तक कि वो पुलिस बुलाने तक को कह देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह लोग मांगेंगे अनुपमा से माफी

उसी समय वहां पर उनका छोटा बेटा अनिल आएगा और वो कहेगा कि उसने आसन गाड़ी में रख दिया है। यह बात सुनकर अनुपमा, वसुंधरा को सुनाएगी। वहीं जानकी सबसे माफी मांगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से इमोशनल होगी राही

इसके बाद अनुपमा अपनी बेटी राही को घर की चाभी देगी। ऐसे में राही इमोशनल हो जाएगी। इस बीच प्रेम विदाई से पहले अनुपमा का बर्थडे सेलिब्रेट करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

यह लोग मनाएंगे अनुपमा का बर्थडे

ऐसे में अनुपमा सबके साथ मिलकर केक कट करेगी और फिर राही की विदाई का समय आ जाता है। इस दौरान अनुपमा और सभी घर वालों का बुरा हाल हो जाएगा।

Image credits: Social Media

YRKKH Spoiler Alert: शो में फूटेगा इस शख्स का भांडा

जानिए कौन है Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma का सबसे अमीर स्टार ?

शादी के कुछ महीने बाद ही टूटा इन 7 STARS का रिश्ता ! क्या थी वजह?

Anupamaa के 3 TWIST: क्या शो में ऐसे होगी अनुज की वापसी