Hindi

Anupamaa Maha Twist: वनराज इस शख्स से कराएगा डिंपी की दूसरी शादी

Hindi

छोटी अनु की बदतमीजी नहीं हो रही कम

'अनुपमा' में हर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी की तरह छोटी अनु भी अनुपमा से लगातार बदतमीजी करती जा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से छोटी को आया गुस्सा

दरअसल तोषू और किंजल इंडिया लौट आए हैं। इस वजह से अनुपमा ने अपनी पोती परी के लिए काफी गिफ्ट खरीदे हैं, जिसे देखकर छोटी अनु भड़क जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से आ सकता है वनराज को गुस्सा

अब शो में दिखाया जाएगा कि किंजल, बा से कहेगी कि वो जल्द ही अनुपमा से मिलने जाने वाली है। ऐसे में बा उसे समझाएगी कि अगर तुम अनुपमा से मिलने जाओगी तो वनराज गुस्सा हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह परेशान हुई बा

यह सुनकर किंजल, बा से कहती है, 'मम्मी परी के जन्मदिन पर जरूर आएगी अगर वह नहीं आएगी तो मेरी बेटी परी का बर्थडे केक भी नहीं कटेगा।' यह बात सुनकर बा परेशान हो जाती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फिर भड़क जाएगी छोटी अनु

दूसरी ओर अनुज-अनुपमा छोटी अनु को समझाएंगे। वहीं अनुपमा, छोटी अनु को गिफ्ट देगी। ऐसे में छोटी खुश हो जाएगी, लेकिन परी के ज्यादा गिफ्ट देखकर भड़क जाती है और सारा सामान बिखेर देती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा करेगी पार्टी की तैयारियां

हालांकि, अनुपमा-अनुज उसे शांत करते हैं और फिर अनुपमा परी के बर्थडे की तैयारियों में लग जाती है। वो अपनी पोती के लिए केक बनाती है। यह सब छोटी को रास नहीं आता है।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज बनाएगा यह प्लान

फिर परी के बर्थडे में वनराज, अपने बॉस और उसके बेटे को बुलाता है, जिन्हें वो अपनी बहू डिंपी को मिलवाता है। वनराज बा से डिंपी और बॉस के बेटे के बारे में बात करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या डिंपी की होगी दूसरी शादी

यह सब देखकर लीला समझ जाएगी कि वनराज अपने बॉस के बेटे से डिंपी की शादी करवाना चाहता है, लेकिन काव्या ये देख काफी परेशान हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

डिंपी, तपिश से मिलती है, वो जाने का फैसला लेता है। वो बोलता है, मेरा यहां से जाने का ही ठीक है।' यह सब देखकर लग रहा है कि शो में आने वाले दिनों में काफी ज्यादा ट्विस्ट आने वाले हैं

Image credits: Social Media

कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर, छोटे पर्दे से इतनी रकम वसूलते हैं यह सेलेब्स

बॉलीवुड में हुए Flop पर टीवी से बदल गई इन सेलेब्स की किस्मत

इन हीरोइन ने 2023 में OTT पर बिखेरा जलवा, दिमाग हिला देगा आखिरी नाम

सुनील-कपिल शर्मा तक, इन कॉमेडियन की पत्नियों के आगे फेल हैं एक्ट्रेसेस